गंगा में दिखा मगरमच्छ, लोगों में फैली दहशत

पिछले कुछ दिनों से कोलकाता एवं हावड़ा की तरफ गंगा में मगरमच्छ दिखने की बात सामने आने से लोग सहमे हुए हैं. हालांकि यह पूरी तरह से आश्चर्यजनक है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 10, 2024 2:24 AM

संवाददाता, कोलकाता

पिछले कुछ दिनों से कोलकाता एवं हावड़ा की तरफ गंगा में मगरमच्छ दिखने की बात सामने आने से लोग सहमे हुए हैं. हालांकि यह पूरी तरह से आश्चर्यजनक है. कई लोग दावा कर रहे हैं कि पिछले दो दिनों से कोलकाता एवं हावड़ा में गंगा में मगरमच्छ देखे जा रहे हैं. हालांकि नदी में दिखने वाला जीव मगरमच्छ है या नहीं, इस पर लोगों को संदेह है. लोगों के बीच गंगा में मगरमच्छ होने के दहशत की जानकारी मिलने के बाद ही प्रशासन की नींद उड़ गयी है. कई लोग तो प्रशासनिक अधिकारियों के सामने यहां तक दावा किया है कि एक नहीं, बल्कि पूरे तीन-तीन मगरमच्छ को गंगा नदी में मुंह उठाये देखा है.

मगरमच्छ गंगा के पानी में कैसे आया, यह सवाल उठने लगा है. यह भी बताया गया है कि गंगाघाट से गंगा नदी में लोगों ने इन्हें अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग समय पर देखा है. ये मगरमच्छ दो दिनों से कोलकाता और हावड़ा के बीच देखे गये हैं. उन्हें अब तक पकड़ा नहीं जा सका है. जब से गंगा में मगरमच्छ देखे जाने की जानकारी लोगों को मिली है, तब से आम लोग गंगा घाट पर पानी में नहाने के लिए उतरने से डर रहे हैं. स्थानीय मछुआरे भी मछली पकड़ने के लिए गंगा में जाने से डर रहे हैं.

क्या कहते हैं प्रशासनिक अधिकारी: गंगा में मगरमच्छ देखे जाने में कितनी सच्चाई है, यह जानने के लिए वन विभाग ने दो जांच टीमें गठित की है. इस बीच शनिवार से ही टीम ने सख्ती से जांच शुरू कर दी है. इसके साथ-साथ कोलकाता रिवर ट्रैफिक पुलिस ने भी अपनी तरह से मगरमच्छ को ढूंढने के साथ उसके बारे में जानकारी जुटानी शुरू कर दी है. प्राथमिक जांच में वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, यह जीव मगरमच्छ जैसा दिखता है, लेकिन यह घड़ियाल हो सकता है. पहली बार अहिरीटोला फूलपट्टी घाट के पास गंगा में मगरमच्छ जैसा कोई जलीय जंतु देखा गया. राज्य वन विभाग के वन्यजीव विभाग के रेंज अधिकारी मनोज यश ने कहा कि बंगाल के सुंदरवन की नदियों और खाड़ियों में मगरमच्छ देखे जाते रहे हैं. शहर के गंगा नदी में आज तक मगरमच्छ नहीं देखा गया. उन्होंने कहा, हमें यह जांचना होगा कि क्या नदी दिखनेवाला मगरमच्छ है, या फिर घड़ियाल है. इसका पता लगाने के लिए सुंदरबन डिविजन से विशेषज्ञों को बुलाया गया है.

इधर, वन विभाग के सचिव विवेक कुमार ने कहा कि हमें अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है कि गंगा में मगरमच्छ हैं या नहीं. एक घड़ियाल को हुगली और कोलकाता में भद्रेश्वर के आसपास गंगा में घूमते देखा गया है. वन्य जीव विभाग के रेंज अधिकारियों ने जांच कर इसकी पुष्टि की है. घड़ियाल खतरनाक नहीं होता. वह नदी की मछलियाें को खाता है, लेकिन जब वह डर जाता है, तभी लोगों पर हमला करता है. इसे लेकर कोलकाता रिवर ट्रैफिक पुलिस (आरटीपी) के ओसी इंद्रनारायण चौधरी ने कहा, हमें कुछ मछुआरों से पता चला है कि खिदिरपुर के पास गंगा में मगरमच्छ के आकार का एक वन्य जीव का सिर गंगा में देखा गया है. इस जानकारी के बाद हमने वन विभाग को इसकी सूचना दे दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version