पानागढ़.
बुधवार को सुबह पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल के पराज रेलवे स्टेशन पर 13020 डाउन बाघ एक्सप्रेस की चपेट में आकर दो महिलाओं की दर्दनाक मौत हो गयी. घटना की सूचना पाते ही पानागढ़ आरपीएफ के जवान वहां पहुंचे और इसकी सूचना बर्दवान जीआरपी को दी. आरपीएफ के करीबी सूत्रों की मानें, तो बुधवार सुबह करीब 8:00 बजे यह घटना हुई. स्थानीय लोगों ने बताया कि रेल लाइन पार करते समय दोनों महिलाएं तेज गति से आयी डाउन काठगोदाम-हावड़ा (बाघ ) एक्सप्रेस की चपेट में आ गयीं. मौके पर ही दोनों महिलाओं की मौत हो गयी. मृत महिलाओं के नाम तपी बाउड़ी(48) और मानू बाउड़ी(49) बताये गये हैं. दोनों गलसी थाना क्षेत्र के कोलकोल ग्राम की निवासी थीं. घटना के बाद वहां स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी. हादसे की सूचना बाउड़ी परिवार को दे दी गयी है. शवों को कब्जे में लेकर रेल पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए बर्दवान मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल भेज दिया है. मामले की जांच में जीआरपी व आरपीएफ लग गये हैं. इससे पहले स्थानीय लोगों ने सुबह पटरी पर दोनों महिलाओं का क्षत-विक्षत शव देख कर आरपीएफ को सूचना दी थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है