15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेदिनीपुर व झाड़ग्राम में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदाताओं ने किया मतदान

पश्चिम मेदिनीपुर जिले के खड़गपुर, मेदिनीपुर, नारायणगढ़, बेलदा, केशियारी, घाटाल सहित अन्य इलाकों एवं झाड़ग्राम जिले के झाड़ग्राम, मानिकपाड़ा, सरडिहा, बेलपहाड़ी, नयाग्राम, जामबनी, गिधनी, लालगढ़ सहित कई इलाकों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे.

खड़गपुर.

लोकसभा चुनाव के छठवें चरण के मतदान में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गये थे. पश्चिम मेदिनीपुर जिले के खड़गपुर, मेदिनीपुर, नारायणगढ़, बेलदा, केशियारी, घाटाल सहित अन्य इलाकों एवं झाड़ग्राम जिले के झाड़ग्राम, मानिकपाड़ा, सरडिहा, बेलपहाड़ी, नयाग्राम, जामबनी, गिधनी, लालगढ़ सहित कई इलाकों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे. प्रत्येक बूथ पर पुलिसकर्मी और केंद्रीय बलों के जवान तैनात रहे. कुछ बूथों पर केंद्रीय बल की महिला जवान भी दिखीं. खबर लिखे जाने तक पश्चिम मेदिनीपुर और झाड़ग्राम जिले के किसी भी मतदान केंद्र से अप्रिय घटना की जानकारी नहीं मिली थी.

बूथों में महिला मतदाताओं की उमड़ी भीड़

खड़गपुर. मेदिनीपुर ,घाटाल और झाड़ग्राम लोकसभा सीट के लिए शनिवार को हुए मतदान में महिला मतदाताओं का उत्साह चरम पर दिया. बूथों के बाहर बड़ी संख्या में महिला मतदाता खड़ी दिखीं. पुरुष मतदाता भी पीछे नहीं रहे. राजनीतिक जानकारों का मानना है कि चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा और तृणमूल ने महिलाओं को अपनी-अपनी सरकारी योजनाओं को रिझाया था. इस कारण कड़ी धूप के बावजूद महिला मतदाताओं ने कतार में खड़ी होकर मतदान किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें