सीयू ने दो साल का एमटेक कार्यक्रम किया शुरू

यह कोर्स शाम के स्लॉट में चलते रहेंगे, जिससे कामकाजी पेशेवर लोग नामांकन कर सकें. इसमें नियमित विद्यार्थी भी नामांकन करा सकते हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | June 10, 2024 1:36 AM

कोलकाता. कलकत्ता यूनिवर्सिटी (सीयू) ने वर्किंग प्रोफेशनल्स के लिए तीन वर्षीय इवनिंग पार्ट टाइम कोर्स की जगह, नया दो साल का एमटेक प्रोग्राम शुरू किया है. इस विषय में इंजीनियरिंग और विज्ञान संकाय के सचिव ने जानकारी दी कि उन्होंने एआइसीटीई के निर्देश के बाद कामकाजी पेशेवरों के लिए तीन साल के कार्यक्रम को दो साल के कार्यक्रम से बदल दिया है. कलकत्ता विश्वविद्यालय ने 2024-25 शैक्षणिक सत्र से चार विषयों में तीन वर्षीय शाम के अंशकालिक एमटेक पाठ्यक्रम की जगह दो वर्षीय एमटेक कार्यक्रम शुरू किया है, जो अब अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआइसीटीई) द्वारा मान्यता प्राप्त रहेंगे. गौरतलब है कि विश्वविद्यालय, पिछले साल तक, चार विषयों, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग, कंप्यूटर इंजीनियरिंग और एप्लिकेशन और वीएलएसआइ डिजाइन में कामकाजी प्रोफेशनल्स के लिए तीन साल का ईवनिंग एमटेक कार्यक्रम चलाता था. वैसे सीयू द्वारा 12 अन्य विषयों में दो वर्षीय एमटेक कार्यक्रम भी चलाये जा रहे हैं. मई के अंत में फैकल्टी सदस्यों की बैठक के बाद इन बदलावों को मंजूरी दे दी गयी थी. यह कोर्स शाम के स्लॉट में चलते रहेंगे, जिससे कामकाजी पेशेवर लोग नामांकन कर सकें. इसमें नियमित विद्यार्थी भी नामांकन करा सकते हैं. अहम बात यह है कि 28 दिसंबर को जारी एआइसीटीई नोटिस में कहा गया है कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के अनुसार, कोई भी संस्थान, विश्वविद्यालय एआइसीटीई से अनुमोदन के बिना एमबीए, प्रबंधन पाठ्यक्रम (स्नातकोत्तर डिग्री तक) सहित तकनीकी पाठ्यक्रम नहीं चला सकता है. फैकल्टी के सचिव द्वारा हस्ताक्षरित एक नोटिस में कहा गया है कि दूसरे वर्ष में प्रवेश के लिए आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं. कामकाजी प्रोफेशनल्स के लिए चार सेमेस्टर का दो साल का एमटेक कोर्स कर सकते हैं. दो साल के इस कोर्स में प्रोफेशनल्स इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग, कंप्यूटर इंजीनियरिंग और एप्लिकेशन और वीएलएसआइ डिजाइन में दाखिला ले सकते हैं. ये सभी पहले की तरह स्व-वित्तपोषित कार्यक्रम बने रहेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version