कोलकाता. कलकत्ता विश्वविद्यालय आगामी 11 जून को एक विशेष कार्यशाला का आयोजन करने जा रहा है. नेताजी नगर कॉलेज के साथ मिल कर आयोजित होने वाली इस कार्यशाला के लिए आगामी सात जून तक रजिस्ट्रेशन करने को कहा गया है. कलकत्ता विश्वविद्यालय की तरफ से जारी एक अधिसूचना में इस बाबत कहा गया है कि हर सीयू से संबद्ध हर कॉलेज, जहां कॉमर्स की पढ़ाई हो रही है, अपने दो शिक्षक प्रतिनिधि कार्यशाला के लिए भेजेगा. इसके लिए छह जून तक ही शिक्षक प्रतिनिधियों के नाम मांगे गये हैं. 11 जून की इस कार्यशाला के लिए कॉलेजों के प्रिंसिपल और प्रोफेसर इन चार्ज के नाम जारी सूचना में कहा गया है कि वे अपने शिक्षक प्रतिनिधियों का चयन करने के साथ ही उन्हें कहें कि वे सात जून तक कार्यशाला के लिए अपना पंजीकरण भी करा लें. दो सत्र में परी होने वाली इस कार्यशाला का शुभारंभ सुबह 10 बजे होगा, जो शाम पांच बजे समाप्त होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है