तस्करी के आरोप में कस्टम्स ने गिरोह के पांच सदस्यों को पकड़ा
पकड़े गये अपराधियों से हो रही पूछताछ, अन्य आरोपियों को पकड़ने की कोशिश में जुटे कस्टम्सकर्मी
कोलकाता. कीमती मोबाइल एवं कंप्यूटर बनाने में इस्तेमाल होनेवाले सेमी कंडक्टर की तस्करी के आरोप में कस्टम्स की टीम ने कोलकाता के विभिन्न इलाकों में अभियान चलाकर एक गिरोह के पांच सदस्यों को पकड़ा है. सभी से पूछताछ की जा रही है. कस्टम्स विभाग सूत्रों ने बताया कि इस तरह से अवैध तरीके से इन सामानों के आयात में करीब 210 करोड़ रुपये के राजस्व के नुकसान का पता चला है. कस्टम्स विभाग के सूत्रों का कहना है कि इस गिरोह में कोलकाता समेत देश के विभिन्न राज्यों के लोग शामिल हैं. कस्टम विभाग की टीम इसके पहले भी इस गिरोह के कुछ लोगों को गिरफ्तार कर चुकी हैं. सीमा शुल्क कार्यालय के सूत्रों के अनुसार, कीमती मोबाइल एवं कंप्यूटर बनाने में इस्तेमाल होनेवाली सेमी-कंडक्टर मुख्य रूप से चीन, ताइवान, दक्षिण कोरिया और सिंगापुर से आयात किये जाते हैं. यह कंप्यूटर से लेकर अन्य कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बनाने में इस्तेमाल किये जाते हैं. भारत में इसका बहुत कम उत्पादन होता है, इसलिए सेमी कंडक्टर विदेशों से आयात करना पड़ता है. इन आयातों से जुड़े व्यापारियों को सरकार को भारी शुल्क का भुगतान करना पड़ता है. इस कारण तस्कर, अवैध तरीके से इसे बाजार में सप्लाई करते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है