WB News : राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने शेख शाहजहां की गिरफ्तारी पर जताई खुशी, कहा- यह सभी के लिए एक सबक

WB News : राज्यपाल ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘ यह एक अंत की शुरुआत है. हमें बंगाल में हिंसा के चक्र को समाप्त करना होगा. बंगाल के कुछ हिस्सों में गुंडे राज कर रहे हैं. यह समाप्त होना चाहिए और गैंगस्टर को सलाखों के पीछे डाला जाना चाहिए.

By Shinki Singh | February 29, 2024 12:18 PM

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस (Governor C.V. Anand Bose) ने संदेशखाली मामले में तृणमूल कांग्रेस नेता शाहजहां शेख की गिरफ्तारी का गुरुवार को स्वागत किया और कहा कि बंगाल के कई इलाकों में राज कर रहे अपराधियों को सलाखों के पीछे डालने का वक्त आ गया है. फरार तृणमूल नेता शाहजहां शेख को गुरुवार के तड़के संदेशखाली से लगभग 30 किमी दूर मिनाखान में एक घर से गिरफ्तार किया गया. राज्यपाल ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘ यह एक अंत की शुरुआत है. हमें बंगाल में हिंसा के चक्र को समाप्त करना होगा. बंगाल के कुछ हिस्सों में गुंडे राज कर रहे हैं. यह समाप्त होना चाहिए और गैंगस्टर को सलाखों के पीछे डाला जाना चाहिए.

बंगाल के कई इलाकों में अपराधी राज कर रहे हैं, यह खत्म होना चाहिए: राज्यपाल बोस

शेख शाहजहां की गिरफ्तारी बहुत देर से हुई इस बार पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस का कहना था कि लोकतांत्रिक शासन में, हमें न्याय के लिए इंतजार करना होगा. न्याय में देरी हुई लेकिन हमें न्याय मिला. कुछ दिन बर्बाद हो गए हैं जो निंदनीय है लेकिन अब यह आरोप-प्रत्यारोप का समय नहीं है. यदि सरकार या किसी अन्य प्राधिकारी से कोई चूक हुई है, तो हमारे पास अभी भी उस पर गौर करने का समय है . कार्रवाई की आवश्यकता है कि भविष्य में इस प्रकार की चीजें न हों. पकड़े गए अपराधी के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए. सभी गैंगस्टरों के लिए मेरा सुझाव है इसे आत्मसमर्पण करने के अवसर के रूप में लें. अन्यथा निवारक कार्रवाई करनी होगी.

संदेशखाली हिंसा : 10 दिन की पुलिस हिरासत में भेजे गए TMC नेता शाहजहां शेख

Next Article

Exit mobile version