Bengal Crime news : अब अमेरिकी सुरक्षा एजेंसी का अधिकारी बन अमेरिकी नागरिकों को ठग रहे साइबर अपराधी
अमेरिकन साइबर एजेंसी का अधिकारी बताकर पीड़ित महिला को अपने झांसे में फंसाकर ठगे एक लाख 44 हजार डॉलर. पीड़िता की शिकायत पर एफबीआइ के जरिये लालबाजार के साइबर क्राइम थाने को शिकायत मिली थी.
कोलकाता, विकास कुमार गुप्ता : पश्चिम बंगाल के न्यू अलीपुर इलाके में फर्जी कॉल सेंटर खोलकर अमेरिकन नागरिकों को ठगने के मामले में लालबाजार के साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने एक गिरोह के आठ सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये आरोपियों के नाम अमित गुप्ता (32), पवन श्रीवास्तव (28), अभिषेक प्रसाद (23), स्वयम दे (28), अन्नू रॉय (30), सन्नी रजक (27), उदय कुमार (30) और राकेश कुमार (30) बताये गये हैं. सभी को न्यू अलीपुर इलाके के शाहपुर कॉलोनी में एक गुप्त ठिकाने से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस का कहना है कि जब पुलिस की टीम इन्हें पकड़ने के लिए रेड करने पहुंची तो उस समय भी वे आरोपी अमेरिकन नागरिकों को ठग रहे थे.
गिरफ्तार आरोपियों के पास से लैपटॉप, मोबाइल फोन एवं अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किया गया है. इस गिरोह पर एक अमेरिकन महिला से एक लाख 44 हजार डॉलर ठगने का आरोप लगा है.कोलकाता पुलिस के संयुक्त आयुक्त (अपराध) शंख शुभ्र चक्रवर्ती ने बताया कि पीड़ित महिला की शिकायत के बाद अमेरिकन जांच एजेंसी फेडरल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टिगेशन (एफबीआई) के जरिये कोलकाता पुलिस के साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू की थी. शिकायत में बताया गया कि एक गिरोह फर्जी कॉल सेंटर के जरिये पीड़ित महिला को फोन किया. वे खुद को अमेरिकन साइबर एजेंसी का अधिकारी बताकर पीड़िता को अपनी बातों के झांसे में फंसाकर उसके इलेक्ट्रॉनिक उपकरण को हैक कर लिया. इसके बाद पीड़िता के अकाउंट से 1.44 लाख डॉलर अपने अकाउंट में ट्रांसफर करवा लिया. इधर पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू कर न्यू अलीपुर इलाके के शाहपुर कॉलोनी में स्थित एक गुप्त ठिकाने से सभी को गिरफ्तार कर लिया. सभी से पूछताछ की जा रही है.