आसनसोल.
हर साल 18 अप्रैल को मनाया जानेवाले विश्व विरासत दिवस (अंतरराष्ट्रीय स्मारक और विशिष्ट-स्थल दिवस) के उपलक्ष्य में पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल की ओर से मंगलवार को हेरिटेज साइक्लोथॉन (साइकिल रैली) आयोजित हुआ. मौके पर पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) चेतनानंद सिंह ने हेरिटेज साइक्लोथॉन के साथ जीवंत समारोह का नेतृत्व किया. इसमें स्मारकों व स्थलों के संरक्षण और ऐसे क्षेत्रों के ऐतिहासिक महत्त्व का उल्लेख किया गया. हेरिटेज साइक्लोथॉन, आसनसोल मंडल की सहयोगात्मक पहल ने प्रतिभागियों को आसनसोल रेलवे मंडल के प्रतिष्ठित स्थलों और विरासत स्थलों से होते हुए एक मनोरम यात्रा करायी. मंडल के सभी शाखा अधिकारियों, कर्मचारियों और स्काउट्स एंड गाइड्स के स्वयंसेवकों ने मंडल के अंदर संरक्षित स्मारकों व स्थलों की अमूल्य विरासत के लिए जागरूकता और प्रशंसा को बढ़ावा देने के लिए हाथ मिलाया. डीआरएम के नेतृत्व में इस कार्यक्रम ने ना केवल वास्तुशिल्प कला और ऐतिहासिक स्थलों के महत्त्व को उजागर किया, बल्कि सतत परिवहन व पर्यावरण-हितैषी पहल के महत्त्व को भी रेखांकित किया. आनेवाली पीढ़ियों के लिए आसनसोल में अवस्थित विरासत की रक्षा और संरक्षण करने का संकल्प लेते हुए सभी प्रतिभागियों ने उत्साह के साथ सड़कों पर साइकल-भ्रमण किया और आपसी सौहार्द की भावना को भी बढ़ावा दिया. इस हेरिटेज साइक्लोथॉन ने विश्व विरासत दिवस के महत्त्व की एक मार्मिक याद दिलाई, जिसके तहत नागरिकों से उन स्मारकों और स्थलों की विरासत को संजोने और सुरक्षित रखने का आग्रह किया गया, जो हमारी सामूहिक पहचान का आधार हैं। उक्त हेरिटेज साइक्लोथॉन की शुरुआत रेलवे ऑफिसर्स क्लब, आसनसोल से हुई और मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, आसनसोल में जाकर सम्पन्न हुई।