Cyclone Remal: बंगाल की सीएम ममता बनर्जी का रोड शो रद्द, परीक्षाएं टलीं
चक्रवाती तूफान रेमल का प्रभाव अब लोकसभा चुनाव के प्रचार पर भी दिखने लगा है. तूफान के कारण बीजेपी और टीएमसी के नेताओं को अपने-अपने कार्यक्रम रद्द करने पड़े.
Cyclone Remal: बंगाल की खाड़ी से चक्रवाती तूफान ‘रेमल’ को लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी जारी कर दी है. चक्रवाती तूफान ‘रेमाल’ के कारण रविवार सुबह से ही महानगर समेत राज्य के अन्य स्थानों पर तेज हवाओं के चलने व बारिश का सिलसिला जारी रहा. खराब मौसम कारण राजनीतिक कार्यक्रमों पर भी प्रभाव पड़ा है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और टीएमसी महासचिव के अभिषेक बनर्जी के कई कार्यक्रम रद्द हो गए हैं. नरेंद्रपुर में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पदयात्रा को अंतिम समय में रद्द कर दिया गया. मुख्यमंत्री के हरिनाभी मोड़ से राजपुर बाजार तक रोड शो करने की भी बात थी. तृणमूल सांसद अभिषेक बनर्जी को जयनगर लोकसभा क्षेत्र के गोसाबा में जनसभा को संबोधित करना था. खराब मौसम के कारण वहां हेलीकॉप्टर से जाना संभव नहीं हो सका. रविवार सुबह ही सभा को रद्द करने की घोषणा की गयी. अभिषेक ने मटियाबुर्ज में शाम को आयोजित होने वाला रोड शो भी रद्द कर दिया है. दूसरी ओर अभिषेक बनर्जी भी अपने निर्वाचन क्षेत्र डायमंड हार्बर में रोड शो करने वाले थे. शाम को उक्त संसदीय क्षेत्र में अभिषेक बनर्जी के संतोषपुर ऑटो स्टैंड से रवींद्रनगर थाने के पास तक पदयात्रा करने की बात थी. हालांकि. मुख्यमंत्री व तृणमूल के राष्ट्रीय महासचिव के राजनीतिक कार्यक्रमों को खराब मौसम के कारण रद्द कर देना पड़ा. आपको बता दें लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के तहत एक जून को पश्चिम बंगाल के नौ सीटों पर मतदान होने वाला है.
चक्रवात के कारण बीजेपी नेताओं ने रद्द की सभा
रेमाल चक्रवात के कारण रविवार को अंतिम चरण के मतदान को लेकर बीजेपी के प्रचारकों ने अपना कार्यक्रम रद्द कर दिया. विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी की मथुरापुर लोकसभा क्षेत्र में तीन सभा करने की बात थी. पाथरप्रतिमा, काकद्वीप व मंदिरबाजार में उनकी जनसभा थी. रेमाल को देखते हुए सभी सभाएं रद्द कर दी गयीं. प्रदेश भाजपा कार्यालय से जिला नेतृत्व को इससे अवगत करा दिया गया है. वहीं, संदेशखाली में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार की सभा होनी थी, जिसे रद्द कर दिया गया है.
प्रेसिडेंसी विवि की परीक्षा टली, अब 18 जून को होगी
चक्रवात रेमाल के कारण प्रेसिडेंसी विश्वविद्यालय की परीक्षा स्थगित कर दी गयी है. विवि सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ही परीक्षा की तिथि में बदलाव किया गया है. सोमवार को होने वाली परीक्षा टाल दी गयी है. अब यह परीक्षा 18 जून को होगी. विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार देवज्योति कोनार ने बताया कि स्नातक व स्नातकोत्तर के द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा 27 मई, यानी सोमवार को होनी थी. परीक्षार्थियों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए तिथि आगे बढ़ा दी गयी है.
Also Read : Cyclone Remal: बंगाल में रेमल तूफान का दिखने लगा असर, बारिश के साथ चल रहीं तेज हवाएं, अलर्ट जारी