रिवाइज्ड डीए को लेकर शिक्षा विभाग ने जारी की सूचना
स्कूल शिक्षा विभाग के प्लानिंग एंड बजट ब्रांच (विकास भवन, साॅल्टलेक) की ओर से गुरुवार को जारी एक सूचना में कहा गया है कि एंग्लो इंडियन स्कूलों, डीए गेटिंग स्कूलों (प्राइमरी व सेकेंडरी) के शैक्षिक व गैर शिक्षा कर्मचारियों का रिवाइज्ड डीए एक जनवरी, 2024 से बढ़ा कर दिया जायेगा.
कोलकाता.
स्कूल शिक्षा विभाग के प्लानिंग एंड बजट ब्रांच (विकास भवन, साॅल्टलेक) की ओर से गुरुवार को जारी एक सूचना में कहा गया है कि एंग्लो इंडियन स्कूलों, डीए गेटिंग स्कूलों (प्राइमरी व सेकेंडरी) के शैक्षिक व गैर शिक्षा कर्मचारियों का रिवाइज्ड डीए एक जनवरी, 2024 से बढ़ा कर दिया जायेगा. इसमें उल्लेख किया गया है कि पांचवें पे कमीशन के नियमानुसार सरकार सभी को 141 प्रतिशत से बढ़ा कर 151 प्रतिशत डीए इसी साल की एक जनवरी के हिसाब से देगी. इस पर शिक्षकों ने खुशी जतायी है. इस विषय में बंगीय शिक्षण ओ शिक्षा कर्मी समिति के महासचिव स्वपन मंडल ने कहा कि वित्त विभाग से यह अनुमोदन प्राप्त करने के लिए हमें कई बार नबान्न तक दौड़ना पड़ा. जनवरी 2024 से टीचिंग स्टाफ को 151% डीए मिलेगा. अभी भी 10 प्रतिशत बकाया है, जो अप्रैल से देय है. उम्मीद है कि शिक्षा विभाग जल्द ही बकाया राशि प्राप्त कर इसकी व्यवस्था करेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है