इमारत का खतरनाक हिस्सा ढहा, मलबे में फंस कर तीन जख्मी
नारकेलडांगा इलाके में एक इमारत का खतरनाक हिस्सा ढहने से इसके मलबे में फंस कर तीन लोग जख्मी हो गये.
कोलकाता. नारकेलडांगा इलाके में एक इमारत का खतरनाक हिस्सा ढहने से इसके मलबे में फंस कर तीन लोग जख्मी हो गये. घटना राजा धीरेंद्र स्ट्रीट में रविवार तड़के पांच बजे की है. घायलों के नाम मोहम्मद अनफ (15), गुलाम गौस (40) और शाहिदा बेगम (37) बताये गये हैं. तीनों स्थानीय निवासी हैं. सभी को काफी कोशिशों के बाद मलबे से बाहर निकाल कर एनआरएस मेडिकल काॅलेज अस्पताल ले जाने पर वहां सभी को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया. इधर, खबर पाकर नारकेलडांगा थाने की पुलिस के अलावा कोलकाता नगर निगम की टीम भी वहां पहुंची. निगम की टीम ने मलबे को हटाने का काम शुरू कर दिया. इमारत के बाकी बचे खतरनाक हिस्से को तोड़ने का काम शुरू कर दिया जायेगा, जिससे भविष्य में फिर से ऐसी घटना न घटे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है