डानकुनी : मां का कटा सिर घर ले जाने का किया प्रयास

बाजार करने गयी मां की ट्रेन से कट कर मौत हो गयी. घटना हुगली के डानकुनी में हुई, जहां रेल लाइन पार करते समय एक ट्रेन ने उसे टक्कर मार दी. हादसे में उसके शरीर के चिथड़े उड़ गये.

By Prabhat Khabar News Desk | July 12, 2024 1:31 AM

प्रतिनिधि, हुगली

बाजार करने गयी मां की ट्रेन से कट कर मौत हो गयी. घटना हुगली के डानकुनी में घटी, जहां रेल लाइन पार करते समय एक ट्रेन ने उसे टक्कर मार दी. हादसे में उसके शरीर के चिथड़े उड़ गये. बेटे को पड़ोसियों से घटना की खबर मिली, तो वह दौड़ कर मौके पर पहुंच गया. वह अपनी मां के शरीर के टुकड़े इकट्ठे करने लगा. इस भयावह दृश्य को देखकर सभी स्तब्ध रह गये. बेटा मां के क्षत-विक्षत सिर को घर ले जाने की कोशिश कर रहा था, जिसे देखकर प्रत्यक्षदर्शी दंग रह गये.

घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. घटना डानकुनी के 10 नंबर रेल गेट के पास की है. रेल पुलिस के अनुसार, डानकुनी नगरपालिका के छह नंबर वार्ड की निवासी डॉली घोष सुबह बाजार करने गयी थी. रेल लाइन पार करते समय ट्रेन की चपेट में आकर उसकी मौत हो गयी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि महिला के बेटे सुखेन घोष, जो मानसिक रूप से बीमार है, मौके पर पहुंचा और अपनी मां के कटे सिर को घर ले जाने की कोशिश करने लगा. स्थानीय निवासियों ने देखा और पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया और सुखेन को थाने ले गयी. पुलिस के अनुसार, सुखेन मानसिक रूप से बीमार है और उसकी बातों से यह साफ पता चल रहा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version