Loading election data...

दपूरे की ट्रेनें आये दिन देर से हो रहीं रवाना, यात्री हो रहे परेशान

दक्षिण पूर्व रेलवे में आये दिन ट्रेनों के देरी से रवाना होने की सूचना मिल रही है. ट्रेनों के देरी से रवाना होने और हावड़ा स्टेशन पर पहुंचने के कारण यात्री परेशान हो रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | May 9, 2024 11:45 PM

गुरुवार को आजादहिंद एक्सप्रेस समेत आधा दर्जन ट्रेनें देरी से हुईं रवाना कोलकाता. दक्षिण पूर्व रेलवे में आये दिन ट्रेनों के देरी से रवाना होने की सूचना मिल रही है. ट्रेनों के देरी से रवाना होने और हावड़ा स्टेशन पर पहुंचने के कारण यात्री परेशान हो रहे हैं. हालांकि रेलवे ने इसका कारण हावड़ा स्टेशन पर प्लेटफॉर्मों की कमी होना बताया है. गुरुवार को डाउन ट्रेन के देरी से हावड़ा स्टेशन पहुंचने के कारण रात 9.44 बजे रवाना होने वाली 12130 हावड़ा-पुणे आजादहिंद एक्सप्रेस रि-शेड्यूल कर दी गयी. उक्त ट्रेन 10 मई की शाम 4.30 बजे रवाना होगी. इसी तरह से 12222 हावड़ा-पुणे दुरंतो एक्सप्रेस, 22170 सांतरागाछी-रानी कमलापति हमसफर एक्सप्रेस भी गुरुवार को देरी से रवाना हुई. बुधवार को दीघा-हावड़ा लिंक ट्रेन दो घंटे विलंब से आयी. इसके चलते बुधवार को अप और डाउन दोनों कंडारी एक्सप्रेस ट्रेनें दो घंटे देरी से चलीं. परिणामस्वरूप यात्री आधी रात में हावड़ा पहुंचे और उन्हें काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. उन्हें मजबूरन स्टेशन पर रात गुजारनी पड़ी. एक दिन पहले भी सांतरागाछी-सिकंदराबाद स्पेशल, शालीमार-एलटीटी मुंबई एक्सप्रेस, बारबिल जनशताब्दी, हावड़ा-पुणे आजादहिंद एक्सप्रेस, हावड़ा-सीएसएमटी मेल सभी देरी से रवाना हुईं. दक्षिण पूर्व रेलवे की ट्रेनों में इस तरह की समस्या अक्सर देखी जा रही है. हालांकि रेलवे का कहना है कि हावड़ा स्टेशन पर प्लेटफार्मों की संख्या अपेक्षाकृत कम है. इसलिए ट्रेनें विलंब से जा रही हैं, इसका सबसे ज्यादा असर दक्षिण पूर्व रेलवे की ट्रेनों पर पड़ा है. दक्षिण पूर्व रेलवे ने देरी के लिए हावड़ा में प्लेटफार्मों की अपेक्षाकृत कम संख्या को जिम्मेदार ठहराया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version