दुर्गापुर : नेपाली पाड़ा हिंदी हाइ स्कूल में सम्मान समारोह आयोजित

शहर के लेबर हाट स्थित नेपाली पाड़ा हिंदी हाइ स्कूल (एचएस) की ओर से मंगलवार को माध्यमिक व उच्च माध्यमिक परीक्षा में शीर्ष 10 स्थान पर रहे छात्र - छात्राओं को सम्मानित किया गया. सम्मान समारोह के दौरान शीर्ष तीन छात्रों को क्रमशः 2000, 1500 और 1000 रुपये के नकद पुरस्कार के साथ प्रमाण-पत्र व स्मृति चिह्न अतिथियों ने दिये.

By Prabhat Khabar News Desk | July 9, 2024 9:37 PM

दुर्गापुर.

शहर के लेबर हाट स्थित नेपाली पाड़ा हिंदी हाइ स्कूल (एचएस) की ओर से मंगलवार को माध्यमिक व उच्च माध्यमिक परीक्षा में शीर्ष 10 स्थान पर रहे छात्र – छात्राओं को सम्मानित किया गया. सम्मान समारोह के दौरान शीर्ष तीन छात्रों को क्रमशः 2000, 1500 और 1000 रुपये के नकद पुरस्कार के साथ प्रमाण-पत्र व स्मृति चिह्न अतिथियों ने दिये. बाकी छात्रों को सर्टिफिकेट व मेमेंटो दिये गये. विशेष श्रेणी के पुरस्कारों को नेपाली पाड़ा हिंदी हाइ स्कूल की प्रबंध समिति के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र सिंह ने प्रायोजित किया था. पुरस्कार पानेवाले बच्चों में राजकुमार, साची मोदी, प्रियांशु मिश्रा, संजना कुमारी प्रसाद, सरोज कुमार, रूपेश कुमार राय इत्यादि शामिल थे. इसके अतिरिक्त माध्यमिक परीक्षा में गणित में सर्वोच्च अंक पाने वाले छात्र रूपेश राय को 10,000 रुपये के नकद इनाम के साथ विशेष पुरस्कार दिया गया. इस वर्ष, रूपेश कुमार रॉय इस प्रतिष्ठित पुरस्कार के गौरवशाली प्राप्तकर्ता थे. यह गणित पुरस्कार पेन वेस्ट यूनिवर्सिटी, क्लेरियन, यूएस के प्रोफेसर एमेरिटस डॉ दीपेंद्र नारायण भट्टाचार्य ने प्रायोजित किया. डॉ भट्टाचार्य ने विद्यालय को 1.5 (डेढ़ लाख) लाख रुपये का दान दिया है, जिसे बैंक में फिक्स कर दिया गया है. फिर उसके वार्षिक ब्याज से 10,000 (दस हज़ार) का पुरस्कार प्रति वर्ष माध्यमिक परीक्षा के गणित विषय में सर्वोच्च अंक पानेवाले बच्चों को दिया जायेगा. यह पुरस्कार उनके माता-पिता, शोभना देवी और उपेंद्र नारायण भट्टाचार्य के सम्मान में दिया गया है.

इसके अलावा विद्यालय के अवसर प्राप्त शिक्षक धनुषधारी राय ने एकेडेमिक एक्सेलेंस अवॉर्ड में पांचवी से 10वीं तक के बच्चों को दिये जानेवाले पुरस्कार का खर्च आजीवन वहन करने की घोषणा की. इसके लिए उन्होंने विद्यालय को 20 हजार रुपये का चेक दिया. रानीगंज के ओम प्रकाश बाजोरिया से प्रदत्त दो वाटर कूलर मशीन का भी स्कूल परिसर में उदघाटन किया गया. समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में अभिषेक गुप्ता, डीसीपी (पूर्व), एडीपीसी, सुबीर राय, एसीपी-दुर्गापुर, नूरुल हक, ओम प्रकाश बाजोरिया, सुप्रिय गांगुली, राजेंद्र सिंह, धनुषधारी राय आदि उपस्थित थे.

श्री गुप्ता ने बच्चों को मेहनत व लगन से पढ़ाई करने की सलाह देते हुए कहा कि हमेशा लक्ष्य ऊंचा रखें. सफलता पाने को एकाग्रता जरूरी है. विद्यालय के प्राचार्य डॉ कलीमुल हक ने कहा कि पहली बार स्कूली बच्चों को नकद राशि वाला पुरस्कार दिया गया है, जिससे उनका उत्साह बढ़ेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version