कमरे में फंदे से लटका मिला अभिनेत्री का शव

बांग्ला टीवी सीरियल की एक अभिनेत्री को उसके कमरे में फंदे से लटके हालत में पाया गया. घटना हरिदेवपुर थानाक्षेत्र स्थित बनमाली बनर्जी रोड की है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 18, 2024 2:44 PM

कोलकाता.बांग्ला टीवी सीरियल की एक अभिनेत्री को उसके कमरे में फंदे से लटके हालत में पाया गया. घटना हरिदेवपुर थानाक्षेत्र स्थित बनमाली बनर्जी रोड की है. मृतका नाम सुष्मिता दास (21) बताया गया है. वह पूर्व मेदिनीपुर के हल्दिया की रहने वाली थी. वह हल्दिया से एक्टिंग सीखने यहां आयी थी. वह कुछ बांग्ला टीवी सीरियलों में एक्टिंग भी कर चुकी है. गुरुवार देर रात को उसे कमरे में फंदे से लटके पाया गया. सूचना पाकर हरिदेवपुर थाने की पुलिस वहां पहुंची और सुष्मिता के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इधर, मृतका के भाई की शिकायत पर हरिदेवपुर थाने की पुलिस ने सुष्मिता के कला शिक्षक संजय नस्कर (57) को रिजेंट पार्क इलाके में स्थित उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है. उस पर सुष्मिता को यह कदम उठाने के लिए उकसाने का आरोप है. क्या है मामला: पुलिस को जांच में पता चला कि सुष्मिता हल्दिया से हरिदेवपुर में एक स्टूडियो में एक्टिंग सीख रही थी. उसके कला शिक्षक संजय नस्कर ने ही स्टूडियो के समीप पीजी में उसे रहने के लिए कमरे की व्यवस्था की थी.

एक्टिंग सीखने के साथ सुष्मिता कुछ बांग्ला टीवी सीरियलों में छोटे-मोटे रोल भी कर चुकी थी. अभिनेत्री के भाई ने पुलिस को बताया कि सुष्मिता को उसका कला शिक्षक सुनहरे सपने दिखाता था. आपत्तिजनक हरकतें भी करने को कहता था. आशंका है कि सुष्मिता इस कारण काफी तनाव में रहती थी. हाल ही में वह हल्दिया स्थित अपने घर भी गयी थी.

दो पेज का सुसाइड नोट लिखकर बतायी अपनी पीड़ा: पुलिस के मुताबिक पीड़िता के कमरे से पुलिस को दो पेज का एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उसने अपनी मौत के लिए अपने कला शिक्षक को ही जिम्मेदार ठहराया है. पीड़िता ने सुसाइड नोट में लिखा है कि हल्दिया से कोलकाता आने के बाद जब मैं इस शिक्षक से मिली, तो उनकी बातों को सुनकर मुझे ऐसा लगने लगा कि यही व्यक्ति मुझे मेरे लक्ष्य तक पहुंचने में मदद करेगा. लेकिन बाद में मुझे अपनी गलती का अहसास होने लगा. पता चला कि वह शिक्षक मेरे लक्ष्य तक पहुंचाने के नाम पर मेरी जिंदगी से खिलवाड़ कर मुझे धोखा दे रहा है. इस कारण मैंने यह रास्ता चुना है, जिसके लिए पूरी तरह से वह शिक्षक ही जिम्मेदार है. पुलिस का कहना है कि युवती के इस सुसाइड नोट के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version