इलाज के लिए बांग्लादेश से कोलकाता आये युवक की तालाब में मिली लाश
तीन दोस्तों के साथ कोलकाता आकर न्यू मार्केट के एक होटल में ठहरा था
कोलकाता. इलाज के लिए कोलकाता आये बांग्लादेशी नागरिक का शव बुधवार की सुबह इएम बाइपास स्थित वरुण सेन गुप्ता मेट्रो स्टेशन के पास एक तालाब में बुधवार सुबह पाया गया. खबर पाकर प्रगति मैदान थाने की पुलिस वहां पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृत बांग्लादेशी नागरिक का नाम मोहम्मद दाउद हुसैन उपोल (23) बताया गया है. वह बांग्लादेश के ढाका का निवासी बताया गया है. पुलिस को उस तालाब के पास एक ट्रॉली बैग मिला है. जिसमें उसका पासपोर्ट था. आसपास के लोगों के बयान के बाद पुलिस का प्राथमिक अनुमान है कि युवक ने आत्महत्या की है. पुलिस को प्राथमिक जांच में पता चला कि मोहम्मद दाउद हुसैन बांग्लादेश से इलाज के लिए अपने तीन साथियों के साथ कोलकाता आया था. कोलकाता आकर वह न्यू मार्केट में एक होटल में ठहरा था. उसके तीन दोस्त गत सात जुलाई को कोलकाता से वापस ढाका लौट गये. मोहम्मद दाउद अपने देश नहीं लौटा. वह होटल का कमरा खाली कर दोस्तों से अलग होकर किसी दूसरी जगह के लिए रवाना हो गया. बुधवार सुबह बाइपास में वरुण सेन गुप्ता मेट्रो स्टेशन के पास स्थित एक तालाब में कुछ लोगों ने एक युवक को तालाब में पड़ा देखा. खबर पाकर वहां पुलिस पहुंची और उसे तालाब से बाहर निकाला. इसी बीच आसपास जांच करने पर एक ट्रॉली बैग बरामद हुआ. मृतक के परिवार के सदस्यों से संपर्क करने पर पता चला कि मोहम्मद दाउद की मानसिक हालत ठीक नहीं थी. वह काफी पहले से बांग्लादेश से कोलकाता इलाज के लिए आने की कोशिश में था. कोलकाता आकर वह ऐसा कदम उठा लेगा, इसकी कल्पना परिवार के सदस्यों को भी नहीं थी. उसने ऐसा कदम क्यों उठाया, इस रहस्य से परदा नहीं उठ सका है. पुलिस उसके परिवार के सदस्यों के कोलकाता आने का इंतजार कर रही है. जिसके बाद पूरे रहस्य से परदा उठ सकेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है