बर्दवान : सड़क किनारे मिला आइसक्रीम विक्रेता का शव
पुलिस ने मृत व्यक्ति का नाम शंभू मंडल (49) बताया है. शंभू अलिसा बस स्टैंड के पास ठेला गाड़ी पर आइसक्रीम बेचता था.
बर्दवान/पानागढ़
.पूर्व बर्दवान जिले बर्दवान सदर थाना इलाके के घुड़दौड़ चट्टी में भाजपा के जिला पार्टी कार्यालय के समक्ष जीटी रोड के किनारे रविवार सुबह एक आइसक्रीम विक्रेता का रक्त रंजित अवस्था में पाया गया. पुलिस ने सूचना मिलने के बाद शव को बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए बर्दवान मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल भेज दिया है. पुलिस ने मृत व्यक्ति का नाम शंभू मंडल (49) बताया है. शंभू अलिसा बस स्टैंड के पास ठेला गाड़ी पर आइसक्रीम बेचता था. पुलिस तथा स्थानीय लोगों का कहना है कि संभवत: किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से ही शंभू मंडल की मौत हुई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. इलाके के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है.
पुलिस ने बताया कि मृतक बर्दवान के विधान पल्ली इलाके में रहता था. शनिवार सुबह ठेला गाड़ी लेकर बस स्टैंड पर आइसक्रीम बेचने गया था. रात में घर नही लौटा. सुबह सड़क किनारे उसका शव बरामद किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है