पानागढ़. पश्चिम बर्दवान जिले के कांकसा थाना के गोपालपुर गांव की रहने वाली एक छात्रा का शव बेंगलुरु स्थित नर्सिंग कॉलेज के हॉस्टल में मिलने की सूचना के बाद गांव में परिजनों और ग्रामीणों में मातम पसर गया है. मृत छात्रा का नाम दीया मंडल है. वह नर्सिंग के द्वितीय वर्ष की छात्रा थी. वह बेंगलुरु के मदर टेरेसा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस से नर्सिंग की पढ़ाई कर रही थी. इस घटना से इलाके में शोक छा गया है. स्थानीय निवासियों ने बताया कि छात्रा की अपनी मां से शनिवार शाम 7:30 बजे फोन पर बात हुई. आधे घंटे के अंदर बेंगलुरु से दीया की एक दोस्त ने फोन किया और बताया कि दीया की मौत हो गयी है. परिवार को समझ नहीं आ रहा था कि ऐसा कैसे हो गया. निवासियों ने कहा कि दीया एक शांत, विनम्र और प्रतिभाशाली छात्रा थी. आगामी 27 नवंबर को चाचा की बेटी की शादी है. उसकी मां ने कहा कि दीया को परीक्षा देकर घर आना था. परिजन इस बात से हैरान हैं कि नर्सिंग छात्रा ने आत्महत्या क्यों की. उन्हें लगता है कि इसके पीछे कुछ और बात है. पीड़ित परिवार ने राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से घटना की उचित जांच का अनुरोध किया है. दीया की मां ने कहा कि उनकी बेटी आत्महत्या नहीं कर सकती.आउसग्राम के छोरा इलाके की एक छात्रा बेंगलुरु के दूसरे कॉलेज में पढ़ती है. परिवार का दावा है कि वह दीया को परेशान करती थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है