पांच दिनों से लापता किशोर का फंदे से लटका मिला शव

छात्र फरदीन नवी (11) का शव गुरुवार को पड़ोस में एक परित्यक्त घर के पीछे बाथरूम में फंदे से लटकता पाया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 14, 2024 1:48 AM

बारासात. पांच दिनों से लापता उत्तर 24 परगना के बारासात थाना के नार्थ काजीपाड़ा निवासी पांचवीं कक्षा के छात्र फरदीन नवी (11) का शव गुरुवार को पड़ोस में एक परित्यक्त घर के पीछे बाथरूम में फंदे से लटकता पाया गया. वह रविवार से लापता था. इसके बाद परिजनों और इलाके के लोगों ने हत्या का आरोप लगाते सड़क जान कर प्रदर्शन कर दिया. इस दौरान उन्होंने हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की. हालांकि पुलिस के हस्तक्षेप के बाद प्रदर्शन समाप्त हुआ. बारासात नगरपालिका के वार्ड 17 के नार्थ काजीपाड़ा निवासी फरदीन के परिजनों का आरोप है कि फरदीन की हत्या की गयी है. स्थानीय सूत्रों के अनुसार, फरदीन, काजीपाड़ा स्कूल में पांचवीं कक्षा का छात्र था. वह रविवार को घर के सामने ही खेल रहा था और अचानक लापता हो गया था. काफी खोजबीन के बाद कुछ पता नहीं चलने पर परिजनों ने बारासात थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करायी थी. बारासात की एसपी प्रतीक्षा झारखड़िया ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी को खंगालना शुरू किया. डॉग स्क्वाड की भी मदद ली गयी.

अंत में गुरुवार को पड़ोस में परित्यक्त घर के पीछे बाथरूम से किशोर का फंदे से लटकता शव बरामद किया गया. मामले की जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version