हुगली . मगरा थाना अंतर्गत बांसबेड़िया स्थिति गंजेज जूट मिल के सिलाई विभाग में गतिरोध को खत्म करने के लिए मंगलवार शाम कारखाने में यूनियन और प्रबंधक की बैठक हुई, जिसमें गतिरोध को खत्म करने का फैसला लिया गया. बुधवार से यह विभाग चालू हो जायेगा. फिलहाल कुछ लोगों को ही काम दिया जायेगा. सिलाई घर में फिलहाल काम करने लायक ज्यादा माल नहीं है. उसे ध्यान में रखकर ही कारखाने के इस विभाग को खोला जा रहा है. बैठक में प्रबंधन के चीफ एग्जीक्यूटिव वर्कर्स तापस कुंडू, चीफ पर्सनल मैनेजर एके श्रीवास्तव और पर्सनल मैनेजर एके दत्त शामिल हुए, जबकि यूनियन की ओर से सभी नौ यूनियन के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. इनमें तृणमूल ट्रेड यूनियन के विनोद राजभर, मोहम्मद शमसुद्दीन, सीटू यूनियन के मुन्ना राय, रणजीत साव, मजदूर यूनियन के मोहम्मद रुस्तम और मोहम्मद शहजाद सहित अन्य कई यूनियन के प्रतिनिधि शामिल रहे. मजदूरों की ओर से बताया गया की कुछ दिनों से प्रबंधन ने माल की कमी दिखाते हुए सिलाई घर के कई मशीनों को बंद रखा है. फलस्वरुरूप श्रमिकों को काम नहीं मिल रहा था. गुरुवार से उत्पादन शुरू होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है