तालाब में डूबने से मौत
हीरापुर थाना अंतर्गत हीरापुर मध्यपाड़ा निवासी कारू बाउरी (53) की तालाब में डूबने से मौत हो गयी.
बर्नपुर. हीरापुर थाना अंतर्गत हीरापुर मध्यपाड़ा निवासी कारू बाउरी (53) की तालाब में डूबने से मौत हो गयी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए उसे आसनसोल जिला सुपरस्पेशलिटी अस्पताल भेजा. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंपा गया. स्थानीय पार्षद तथा बोरो चेयरमैन शिवानंद बाउरी ने बताया कि वह व्यक्ति कई दिनों से शराब पीकर घर से बाहर रह रहा था. संभावना है कि मंगलवार सुबह शौच करने के बाद तालाब पर गया था. वहां मदहोशी की हालत में तालाब में गिर कर डूब गया. कुछ देर बाद स्थानीय लोगों ने उसके शव को तालाब में देखकर पुलिस को सूचित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है