Loading election data...

साथ जन्मे पांच नवजात में चार की मौत, बची एक बच्ची भी गंभीर

बीते दिन एक साथ पांच बच्चियों को जन्म देकर सुर्खियों में आयी थीं ताहेरा बेगम. बच्चियों का जन्म स्वाभाविक तौर पर हुआ था. उस वक्त जच्चा-बच्चा, दोनों स्वस्थ थे. लेकिन 24 घंटे के भीतर ही चार बच्चियों की मौत हो गयी और एक बची, बच्ची की भी हालत गंभीर बतायी गयी है

By Prabhat Khabar News Desk | May 9, 2024 1:08 AM

कोलकाता. बीते दिन एक साथ पांच बच्चियों को जन्म देकर सुर्खियों में आयी थीं ताहेरा बेगम. बच्चियों का जन्म स्वाभाविक तौर पर हुआ था. उस वक्त जच्चा-बच्चा, दोनों स्वस्थ थे. लेकिन 24 घंटे के भीतर ही चार बच्चियों की मौत हो गयी और एक बची, बच्ची की भी हालत गंभीर बतायी गयी है. फिलहाल उत्तर दिनाजपुर के इस्लामपुर महकमा अस्पताल में जच्चा-बच्चा, दोनों भर्ती हैं. प्रसूता बिहार के ठाकुरगंज की निवासी है. रविवार को प्रसव पीड़ा होने पर उसे इस्लामपुर-बिहार सीमा के पास आम बगान इलाके के एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था. वहीं, उसने पांच बच्चियों को जन्म दिया था. जन्म के बाद बच्चियां स्वस्थ थीं, लेकिन उनका वजन काफी कम था, जिसे लेकर डाक्टर काफी चिंतित थे. डाक्टरों की आशंका सच हुई और 24 घंटे के अंदर चार बच्चियों की मौत हो गयी. इस्लामपुर महकमा अस्पताल के अधीक्षक सरोज सिन्हा ने बताया कि सबका वजन काफी कम था. अमूमन नवजात शिशु का वजन दो से ढाई किलो होता है. लेकिन इनका वजन काफी कम था, जिसकी वजह से काफी प्रयास के बावजूद उनको बचाया नहीं जा सका.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version