एमसी केजरीवाल विद्यापीठ में वाद-विवाद प्रतियोगिता
एमसी केजरीवाल विद्यापीठ में प्रतिष्ठित कार्यक्रम ‘एएसआइएससी जोनल जूनियर डिबेट कम्पटीशन‘ के अंतर्गत फ्रैंक जाॅर्ज हेस लिटरेरी कम्पटीशन-2024, जूनियर श्रेणी (कक्षा नौ और 10) चरण–1, का आयोजन तीन मई को विद्यालय परिसर में किया गया.
हावड़ा. एमसी केजरीवाल विद्यापीठ में प्रतिष्ठित कार्यक्रम ‘एएसआइएससी जोनल जूनियर डिबेट कम्पटीशन‘ के अंतर्गत फ्रैंक जाॅर्ज हेस लिटरेरी कम्पटीशन-2024, जूनियर श्रेणी (कक्षा नौ और 10) चरण–1, का आयोजन तीन मई को विद्यालय परिसर में किया गया. इस वाद-विवाद प्रतियोगिता में पश्चिम बंगाल ए, बी और सी तीनों जोन के नौ स्कूलों से निपुण प्रतिभागियों ने भाग लिया. सभी प्रतिभागियों ने दिये गये विषय ‘इट इज एथिकल टू यूज टेक्नोलॉजी टू मैनिपुलेट ह्यूमन बिहेवियर’ पर अपने विचार रखे. उत्सुक प्रतिभागियों के सामने इस विषय की घोषणा की गयी और फिर उन्हें एक घंटे की तैयारी के लिए पुस्तकालय में भेज दिया गया. निर्दिष्ट समय में टीमों ने दिये गये विषय पर शोध किया और अपने तर्क तैयार किये. विषय के पक्ष या विपक्ष के लिए साक्ष्य एकत्र किये. प्रत्येक स्कूल से दो वक्ता शामिल थे, जहां एक ने प्रस्ताव का समर्थन किया और दूसरे ने प्रस्ताव का विरोध. कार्यक्रम का शुभारंभ एमसीकेवी की अध्यापिका कथिका दासगुप्ता के स्वागत भाषण के साथ हुआ. तत्पश्चात् मुख्य अतिथियों समिता गुहा, चंद्रिमा बनर्जी, चंद्रिमा घोष बसु का अभिनंदन किया गया. इस अवसर पर डायरेक्टर नीलकंठ गुप्ता ने अपने वक्तव्य द्वारा युवा प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया तथा वाद-विवाद की कला का शिक्षा में महत्व भी दर्शाया. निर्णायक मंडली में समिता गुहा, चंद्रिमा बनर्जी एवं चंद्रिमा घोष बसु शामिल थीं. डॉ रीमा चक्रवर्ती ने कार्यक्रम का संचालन किया. इस मौके पर प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया गया. टीम-9 सेंट एग्नेस स्कूल को सर्वश्रेष्ठ टीम चुना गया और टीम-4 कंटाई पब्लिक स्कूल टीम को फर्स्ट रनर-अप स्पीकर घोषित किया गया तथा टीम-2 एमसी केजरीवाल विद्यापीठ, लिलुआ को सेकंड रनर-अप टीम घोषित किया गया. प्रतियोगिता का समापन सोनाली साहा के धन्यवाद ज्ञापन के साथ संपन्न हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है