15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बांग्लादेश सरकार के अनुरोध पर मैत्री व बंधन एक्सप्रेस अस्थायी रूप से रद्द

बांग्लादेश सरकार के अनुरोध पर कोलकाता स्टेशन से रवाना होने वाली 13109/13110 कोलकाता –ढाका कैंट – कोलकाता मैत्री एक्सप्रेस, 13107/13108 ढाका कैंट – कोलकाता – ढाका कैंट मैत्री एक्सप्रेस और 13129/13130 कोलकाता – खुलना – कोलकाता बंधन एक्सप्रेस को अस्थायी तौर पर रद्द किया गया है.

कोलकाता.

बांग्लादेश सरकार के अनुरोध पर कोलकाता स्टेशन से रवाना होने वाली 13109/13110 कोलकाता –ढाका कैंट – कोलकाता मैत्री एक्सप्रेस, 13107/13108 ढाका कैंट – कोलकाता – ढाका कैंट मैत्री एक्सप्रेस और 13129/13130 कोलकाता – खुलना – कोलकाता बंधन एक्सप्रेस को अस्थायी तौर पर रद्द किया गया है. मिली जानकारी के अनुसार बांग्लादेश में मनाये जाने वाले ईद-उल-अजहा त्यौहार के मद्देनजर बांग्लादेश सरकार ने भारतीय रेलवे से 15, 17, 19 और 22 जून को मैत्री एक्सप्रेस और 16 और 20 जून को कोलकाता स्टेशन से रवाना होने वाली 13129 कोलकाता –खुलना बंधन एक्सप्रेस को रद्द करने आग्रह किया था.

पूर्व रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कौशिक मित्रा ने बताया कि 13107 ढाका कैंट – कोलकाता मैत्री एक्सप्रेस (14, 16, 18 और 21 जून), 13110 ढाका कैंट – कोलकाता मैत्री एक्सप्रेस (15, 19 और 22 जून), 13108 कोलकाता – ढाका कैंट. मैत्री एक्सप्रेस ( 15,17, 19 और 22 जून ), 13109 कोलकाता – ढाका कैंट मैत्री एक्सप्रेस (14, 18 और 21 जून), 13129 कोलकाता – खुलना बंधन एक्सप्रेस (16 , 20 जून) और 13130 खुलना – कोलकाता बंधन एक्सप्रेस (16, 20 जून) रद्द रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें