बारानगर : घर से वृद्धा का सड़ा-गला शव बरामद

उत्तर 24 परगना के बारानगर निवासी एक वृद्धा का सड़ा-गला शव उसके घर से बरामद किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 10, 2024 12:44 AM

बैरकपुर. उत्तर 24 परगना के बारानगर निवासी एक वृद्धा का सड़ा-गला शव उसके घर से बरामद किया गया. मृतका का नाम माला दास (60) है. वह बारानगरनगर पालिका के वार्ड-12 स्थित मोतीलाल मल्लिक लेन में रहती थी. जानकारी के अनुसार, वृद्धा आस-पड़ोस के लोगों ने ज्यादा मेल-जोल नहीं रखती थी. बुधवार रात को उसके घर से बदबू आने पर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी. गुरुवार सुबह बारानगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और घर का दरवाजा तोड़ा. अंदर वृद्धा का सड़ा-गला शव पड़ा था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version