14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंगाल को बदनाम करनेवाले लोगों को हरायें : अभिषेक

लोस चुनाव. कृष्णानगर में तृणमूल के महासचिव ने किया महुआ के समर्थन में प्रचार

लोस चुनाव. कृष्णानगर में तृणमूल के महासचिव ने किया महुआ के समर्थन में प्रचार कल्याणी.तृणमूल कांग्रेस के नेता अभिषेक बनर्जी ने रविवार को कहा कि लोगों को उनके खिलाफ वोट करना चाहिए, जो पश्चिम बंगाल की छवि खराब करना चाहते हैं. तृणमूल कांग्रेस की कृष्णानगर लोकसभा सीट से उम्मीदवार महुआ मोइत्रा के समर्थन में नदिया जिले के कालीगंज में एक जनसभा को संबोधित करते हुए बनर्जी ने शनिवार को सोशल मीडिया पर एक कथित वीडियो का जिक्र किया और दावा किया : यह पूरी तरह से साबित हो गया है कि भाजपा किस तरह पश्चिम बंगाल की छवि खराब करने का अथक प्रयास कर रही है. तृणमूल कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर आयी एक वीडियो शनिवार को जारी करते हुए दावा किया कि इस वीडियो ने तृणमूल के इस रुख की पुष्टि की है कि ‘घटनाओं के पीछे भाजपा का हाथ था.’ तृणमूल कांग्रेस द्वारा जारी कथित वीडियो में संदेशखाली में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक स्थानीय नेता को यह कहते सुना जा सकता है कि भाजपा ने तृणमूल कांग्रेस के नेताओं के खिलाफ दुष्कर्म के झूठे आरोप लगाने के लिए इलाके की महिलाओं को पैसे दिये थे. हालांकि, ‘प्रभात खबर’ तृणमूल कांग्रेस द्वारा साझा किये गये वीडियो की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है. तृणमूल के राष्ट्रीय महासचिव ने कहा : चंद वोटों की खातिर बंगाल को बदनाम और उसकी छवि बिगाड़ने वाले लोगों को हरायें. उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली में तृणमूल नेताओं के खिलाफ यौन शोषण और जमीन हड़पने के आरोप सामने आये हैं. अभिषेक बनर्जी ने कहा : कृष्णानगर के लोगों ने लोकसभा में अपने प्रतिनिधि के रूप में मोइत्रा को वोट दिया था, लेकिन भाजपा ने उन्हें लोकसभा से निष्कासित कर दिया था. क्या उसके खिलाफ कोई उचित जांच हुई थी. सरकार संसद में अवैध रूप से प्रवेश करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने में विफल रही. उन्होंने कहा : भाजपा विभाजनकारी राजनीति के बीज बो रही है. अब जनता को करारा जवाब देते हुए उन्हें पहले से भी अधिक मतों से जिताकर दोबारा संसद में भेजना है. तृणमूल नेता ने दावा किया कि कुछ ही समय की बात है, भाजपा का राज्य से सफाया हो जायेगा. बनर्जी ने कहा कि केंद्र में प्रगतिशील और लोकतांत्रिक सरकार स्थापित करने का वक्त आ गया है. केंद्र में एक लोकतांत्रिक सरकार बनाने में मदद करने के लिए तृणमूल के हाथों को मजबूत करने का भी वक्त आ गया है. उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने दुष्कर्म के झूठे आरोप लगाये हैं, उन्हें सजा दी जानी चाहिए. अगर भाजपा सरकार दोबारा आती है, तो यह आपके जीवन का आखिरी वोट होगा : अभिषेक अभिषेक ने नदिया जिला के कृष्णानगर के पानीघाटा उमा दास मेमोरियल स्कूल मैदान में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए अभिषेक बनर्जी ने कहा कि जिन परिवारों को 100 दिनों के काम के लिए भुगतान नहीं मिला, वे कैसे रहे रहे हैं. उन्होंने खाना खाया या नहीं. इसकी पीएम कोई सुध नहीं ले रहे हैं. अगर नरेंद्र मोदी की सरकार दोबारा सत्ता में आती है, तो यह आपके जीवन का आखिरी चुनाव है. उन्होंने एक राष्ट्र एक चुनाव कराने की बात कही है. यानी लोग पांच साल तक नगरपालिका, पंचायत, विधानसभा के लिए वोट नहीं कर सकेंगे. मैं ढाई महीने से सड़क पर हूं. मैं लोगों की आंखों की भाषा समझता हूं. भाजपा को वोट देने का मतलब प्रधानमंत्री को वोट देना है और महुआ मोइत्रा को हराना मतलब तृणमूल को हराना है. कृष्णानगर लोकसभा सीट के लिए मतदान 13 मई को होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें