डिजिटल अरेस्ट किये जाने धमकी देकर ठगे थे तीन करोड़ रुपये, अरेस्ट

गिरफ्तार आरोपी को 21 जुलाई तक पुलिस हिरासत

By Prabhat Khabar News Desk | July 11, 2024 11:15 PM

सफलता. डिजिटल अरेस्ट किये जाने धमकी देकर ठगे थे तीन करोड़ रुपये गिरफ्तार आरोपी को 21 जुलाई तक पुलिस हिरासत मामले में दो शातिरों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है पुलिस संवाददाता, कोलकाता खुद को पुलिस अधिकारी बताकर दक्षिण कोलकाता में रहनेवाले एक शख्स को पुलिस की वर्दी में वीडियो कॉल कर उसे ड्रग्स मामले में डिजिटल अरेस्ट किये जाने की धमकी देकर उससे तीन करोड़ रुपये ठगने के आरोप में पुलिस ने गिरोह के शातिर मास्टर माइंड गगन दीप सिंह ढिल्लों को गिरफ्तार किया है. लालबाजार के साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने उसे मोहाली से गिरफ्तार किया. स्थानीय अदालत में पेश करने पर उसे ट्रांजिट रिमांड पर गुरुवार को कोलकाता लाया गया. इसके बाद गुरुवार को उसे बैंकशाल कोर्ट में पेश करने पर आरोपी को 21 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया गया. डिजिटल अरेस्ट की धमकी देकर वसूलता था मोटी रकम पुलिस के मुताबिक, पुलिस की वर्दी पहन कर एक शातिर साइबर ठगों का गिरोह विभिन्न लोगों को वीडियो कॉल कर उनका नाम ड्रग्स मामले में आने की जानकारी देकर उसे ऑनलाइन डिजिटल अरेस्ट करने की जानकारी देता था. दक्षिण कोलकाता का एक शख्स इस गिरोह के झांसे में फंसकर डिजिटल गिरफ्तारी के डर से इससे बचने के लिए शातिर साइबर ठगों की बातों में आकर किस्तों में कुल तीन करोड़ रुपये दे दिये. इसके बाद और रुपये मांगने पर पीड़ित को संदेह हुआ. इसके बाद उसने लालबाजार के साइबर क्राइम थाने में जाकर इसकी शिकायत दर्ज करायी. कोलकाता पुलिस के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) मुरलीधर शर्मा ने बताया कि पीड़ित के बयान के आधार पर पुलिस ने इस मामले में इससे पहले ऐसे दो लोगों को पकड़ा था, जिनके बैंक अकाउंट में ठगी की राशि को ट्रांसफर किया गया था. दोनों से पूछताछ के बाद शातिर तरीके से लोगों को डराकर उनसे मोटी रकम ठगने के आरोपी के मोहाली में मौजूद होने की जानकारी मिली. इसके बाद इस रैकेट के मूल मास्टर माइंड को पुलिस ने मोहाली से गिरफ्तार कर लिया. ठगी की राशि का कुछ हिस्सा गगन दीप के खाते में भी जमा हुआ था. अब उससे पूछताछ करने के बाद इस गिरोह में शामिल बाकी सदस्यों को गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version