13.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रचंड गर्मी में चार गुना तक बढ़ी कूलर की मांग

सिलिंग फैन और टेबल फैन लू जैसी हवा ही दे रहे हैं.

कोलकाता. राज्य में इस वर्ष प्रचंड गर्मी पड़ रही है. ऐसी स्थिति में महसूस हो रहा है कि सिलिंग फैन और टेबल फैन लू जैसी हवा ही दे रहे हैं. गर्मी से निजात पाने के लिए मध्यम वर्ग ही नहीं, बल्कि निम्न वर्ग में भी कूलर खरीदने की होड़ मच गयी है. अचानक से पिछले 10 दिनों में कूलर की डिमांड बढ़ जाने से इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनियां उत्साहित हैं. इन कंपनियों के मालिकों का कहना है कि यह खुशी की बात है कि उनका बिजनेस बढ़ा है. हालांकि अचानक से कूलर की मांग तीन से चार गुना ज्यादा बढ़ जाने से उनके लिए इतने कम समय में कूलरों की मैन्युफैक्चरिंग और सप्लाई करने में तालमेल बैठाने में दिक्कत हो रही है. गौरतलब है कि पिछले 10 दिनों में कोलकाता, दमदम, उलबेड़िया, डायमंड हार्बर, मेदिनीपुर, कृष्णानगर, साॅल्टलेक और उत्तर व दक्षिण परगना जिलों का तापमान 40 से 42 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच गया है. वहीं, आसनसोल, बांकुड़ा, बैरकपुर व पानागढ़ का तापमान 42 डिग्री को पार कर गया है. ऐसी स्थिति में बाहर निकल कर काम करने वालों और घर में भी रहने वाले भी परेशान हैं. इस गर्मी में परिजनों के लिए भोजन बनाने वालीं महिलाएं भी बेहाल हैं. शायद यही कारण है कि मध्यम और निम्न वर्ग के लोग भी गर्मी से बचने के लिए कूलर खरीदने के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स दुकानों में पहुंच रहे हैं. इसका मुख्य कारण यह है कि आज कूलर पांच से छह हजार रुपये में उपलब्ध है. अगर इतने रुपये भी नहीं हैं, तो निम्न परिवार भी 1000-1500 रुपये की ईएमआइ देकर भी इसे खरीद सकता है. इस बारे में खोसला इलेक्ट्रॉनिक्स के डायरेक्टर मनोज खोसला ने प्रभात खबर से विशेष बातचीत में कहा कि पिछले 10 दिनों में कूलर की मांग चार गुना तक बढ़ गयी है. इस कारण कूलर सप्लाई करने वालीं कंपनियां उत्साहित हैं. लेकिन उनपर लोगों की मांग को पूरा करने का दबाव भी है. श्री खोसला ने कहा कि उनकी कंपनी खुद केजीए (खुशियों की गारंटी अपनों के साथ) के नाम से कूलर की मैन्युफैक्चरिंग करती है. इस वर्ष उन्होंने 2000 कूलर तैयार किये थे. जो सभी हाथों-हाथ बिक गये. अब फिर से मांग बढ़ने से उनके पास कूलर का सॉर्टेज हो गया है. वह इस वर्ष और पांच हजार कूलर मंगवा रहे हैं. उन्होंने कहा कि एसी मशीन की जैसी साल भर बिक्री होती है, वैसी ही बिक्री हो रही है. वहीं, ग्रेट ईस्टर्न के डायरेक्टर मनोज वैद्य ने बताया इस वर्ष एसी और कूलर का बिजनेस बहुत अच्छा चल रहा है. इनकी मांग इतनी ज्यादा बढ़ गयी है कि हम पर इनकी सप्लाई का दबाव बढ़ गया है. डिमांड के अनुरूप सप्लाई नहीं हो पा रही है. उन्होंने कहा कि जून तक प्रचंड गर्मी रहेगी. ऐसे में और अच्छा कारोबार होने की उम्मीद है. कूलर की भारी मांग को देखते हुए उन्होंने मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों से और 1020 कूलर की आपूर्ति करने को कहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें