कोलकाता.
नेशनल मेडिकोज ऑर्गेनाइजेशन (एनएमओ), पश्चिम बंगाल का एक प्रतिनिधिमंडल शनिवार को राज्यपाल सीवी आनंद बोस से मिला और आरजी कर मेडिकल कॉलेज में जूनियर महिला डॉक्टर की दुष्कर्म एवं हत्या की घटना पर विरोध जताते हुए एक ज्ञापन सौंपा. प्रतिनिधिमंडल ने रात में ड्यूटी पर तैनात लोगों, विशेषकर महिला चिकित्सकों के लिए उचित सुरक्षा की मांग की. इस मामले में राज्यपाल ने राज्य सरकार से मामले में तुरंत कार्रवाई कर रिपोर्ट सौंपने को कहा है. साथ ही इस मामले को भारत सरकार के समक्ष भी उठाने का संकेत दिया. वहीं, शनिवार को ही स्वामी प्रदीप्तानंद महाराज और सनातन संस्कृति संसद के अन्य सदस्यों के नेतृत्व में साधुओं का एक प्रतिनिधिदल ने भी राज्यपाल मुलाकात से मुलाकात की और उनका ध्यान बांग्लादेश की समस्याओं और वहां के हिंदुओं की दुर्दशा की ओर आकर्षित किया. राज्यपाल ने उन्हें आश्वासन दिया कि इस मामले में भारत सरकार द्वारा उचित कार्रवाई की जायेगी. केंद्र सरकार पड़ोसी देश की स्थिति से पूरी तरह अवगत है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है