माकपा ने की सीएसआर फंड से सड़क व ड्रेन निर्माण की मांग
इकड़ा, चंडीपुर गांव से इकड़ा स्टेशन तक यह सड़क दुर्गम है. यहां जल निकासी की व्यवस्था नहीं है.
जामुड़िया. माकपा की इकड़ा और चंडीपुर शाखा की तरफ से रैक इंटीग्रेटेड स्पंज पावर के जनरल मैनेजर को एक पत्र लिखा गया है. इससे पहले कारखाने के गेट के सामने प्रदर्शन किया गया. पत्र में कहा गया है कि इकड़ा और चंडीपुर गांव की मुख्य सड़क जो इस कारखाने की भी मुख्य सड़क है, उसकी उपेक्षा कारखाना प्रबंधन द्वारा की जा रही है. इकड़ा, चंडीपुर गांव से इकड़ा स्टेशन तक यह सड़क दुर्गम है. यहां जल निकासी की व्यवस्था नहीं है. स्ट्रीट लाइट नहीं है. आए दिन भारी वाहनों के कारण सड़क में टूट-फूट होती रहती है. यहां हादसे हो रहे हैं. सड़क पर जहां-तहां ट्रक खड़े रहते हैं. यह समझ से परे है कि कारखाने के सीएसआर फंड से सड़क की मरम्मत क्यों नहीं की जा रही है. पत्र के जरिये कारखाना प्रबंधन से अनुरोध किया गया कि इकड़ा, चंडीपुर से इकड़ा रेलवे स्टेशन तक सड़क का निर्माण कराया जाये. दोनों तरफ नाली की व्यवस्था की जाये. साथ ही इस सड़क पर स्ट्रीट लाइट का इंतजाम किया जाये. इसके अलावा कारखाने के प्रदूषण पर नियंत्रण करने, क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं के लिए कारखानों में रोजगार की व्यवस्था करने, भारी वाहनों की पार्किंग अलग से कराने की भी मांग पत्र में की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है