11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोकसभा चुनाव में गेरुआ रंग के गेंदा फूल की बढ़ी मांग

लोकसभा चुनाव को लेकर गेरुआ रंग के गेंदा फूल की मांग बढ़ गयी है. फूल विक्रेताओं के अनुसार, भाजपा प्रत्याशियों और उनके कार्यकर्ताओं की पहली पसंद अभी गेरूआ रंग का गेंदा फूल है.

हावड़ा. लोकसभा चुनाव को लेकर गेरुआ रंग के गेंदा फूल की मांग बढ़ गयी है. फूल विक्रेताओं के अनुसार, भाजपा प्रत्याशियों और उनके कार्यकर्ताओं की पहली पसंद अभी गेरूआ रंग का गेंदा फूल है. यही कारण है कि पिछले कुछ दिनों से इस फूल की कीमत में वृद्धि हुई है. जानकारी के अनुसार, गर्मी के मौसम में गेंदा फूल की खेती बहुत कम होती है. लेकिन पिछले कुछ वर्षों से ग्रामीण हावड़ा के बागनान एक और दो नंबर ब्लॉक के कई गांवों में फूलों की खेती करने वाले कृषक गर्मी में गेंदा फूल की खेती कर रहे हैं. बागनान के दुर्लभपुर के रहने वाले कृषक सुकदेव बेरा ने कहा कि चुनाव के कारण ही गेरुआ रंग के गेंदा फूल की मांग अत्यधिक बढ़ गयी है, लेकिन गर्मी में इसकी फसल कम होने से कीमत अधिक है. एक किलो गेरूआ रंग के गेंदा फूल की कीमत 90 से 100 रुपये है, जबकि एक महीने पहले इसकी कीमत 60 से 70 रुपये प्रति किलो था. जिले की दो संसदीय सीटें उलबेड़िया और हावड़ा सदर सीट से तृणमूल कांग्रेस, भाजपा, कांग्रेस और माकपा के उम्मीदवार चुनावी मैदान में डटकर मुकाबला कर रहे हैं, लेकिन इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि इन दोनों सीटों पर तृणमूल और भाजपा के बीच कांटे की टक्कर होगी. भाजपा कार्यकर्ता गाड़ी को सजाने के लिए गेरूआ रंग के गेंदा फूल का उपयोग अधिक कर रहे हैं. यही कारण है कि भाजपा की रैली और रोड शो में गेरूआ बैनर और पोस्टर के साथ गेंदे का फूल भी छाया हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें