गर्मी में पानी की मांग तीन गुना बढ़ी

गर्मी में पानी की मांग तीन गुना बढ़ गयी है. कोलकाता नगर निगम ने समस्या के समाधान के लिए शहरवासियों को पानी की बर्बादी रोकने की सलाह दी है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 3, 2024 2:07 AM
an image

-पेयजल संकट से उबारने के लिए निगम की आम लोगों से अपील

कहा- पानी की बर्बादी को रोकें, नलों की खराब टोटी को बदलने की सलाह

कोलकाता. गर्मी में पानी की मांग तीन गुना बढ़ गयी है. कोलकाता नगर निगम ने समस्या के समाधान के लिए शहरवासियों को पानी की बर्बादी रोकने की सलाह दी है. निगम सूत्रों के अनुसार, पानी की बर्बादी के कारण शहर के विभिन्न हिस्सों में जल संकट देखी जा रही है. समस्या के समाधान के लिए निगम के जलापूर्ति विभाग की ओर से लोगों को कई सुझाव दिये गये हैं. इसमें बताया गया है कि महानगर के लोग किस तरह से पानी की बर्बादी रोक सकते हैं. बताया गया है कि कोलकाता में प्रति व्यक्ति प्रतिदिन 150 लीटर पानी खर्च कर सकता है. लेकिन चिलचिलाती गर्मी में यह मांग तीन गुना से भी ज्यादा हो गयी है. गर्मी के मौसम में लोग अधिक पानी पी रहे हैं, तो कई लोग गर्मी में दिन में दो से तीन बार नहा रहे हैं. इसीलिए पानी की मांग बढ़ गयी है. ऐसे में नगर पालिका अपेक्षित मात्रा में पानी की आपूर्ति नहीं कर पा रहा है. इस बीच निगम को पता चला है कि शहर के कई घरों में पानी के नल खराब हैं. जहां से दिनभर पानी टपकता रहता है. ऐसे में जल संकट के दौर में पानी की एक-एक बूंद बहुत मूल्यवान है. इसलिए निगम की ओर से उन घरों के निवासियों को जल्द ही नलों के टोटी को ठीक करने की सलाह दी गयी है. इसके अलावा अनावश्यक रूप से नल खोलने और पानी बर्बाद करने पर रोके जाने का सुझाव दिया गया है. शहरवासियों को इस बात पर भी नजर रखने को कहा जा रहा है कि पानी की टंकी एक बार भरने के बाद ओवरफ्लो न हो जाये. शहरवासियों से भी अनुरोध है कि वे गर्मियों के दौरान शुद्ध पेयजल से निजी वाहनों को धोना बंद करें. कहा गया है कि अगर इन सभी विषय पर एक साथ काम किया जाये तो जल संकट से कुछ हद तक निजात मिल सकती है. क्योंकि, गर्मी की तीव्रता बढ़ने के साथ ही गंगा का जलस्तर धीरे-धीरे कम हो रहा है. निगम का जलापूर्ति विभाग कोलकाता में प्रतिदिन लगभग 515 मिलियन गैलन पानी को शोधन करता है. निगम गंगाजल को शुद्ध कर पीने योग्य बनाता है. लेकिन नदी की जल स्तर घटने से निगम को जल शोधन करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उधर, निगम जलापूर्ति विभाग के सूत्रों के अनुसार, गर्मी बढ़ते ही महानगर के बेहाला, जादवपुर, गार्डेनरीच, बांसद्रोनी में पानी की मांग बढ़ गयी है. नगर पालिका उन सभी क्षेत्रों में अतिरिक्त पानी का टैंकर भेज रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version