डीआरएम आद्रा को बर्नपुर स्टेशन में ट्रेनों के ठहराव के लिए भेजा ई-मेल

दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल के मंडल रेल प्रबंधक को बर्नपुर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सचिव सुरेंद्र सिंह अत्तु ने बर्नपुर स्टेशन पर कई महत्वपूर्ण एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर मई महीने में आवेदन पत्र भेजा था.

By Prabhat Khabar News Desk | August 8, 2024 9:28 PM
an image

बर्नपुर.

दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल के मंडल रेल प्रबंधक को बर्नपुर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सचिव सुरेंद्र सिंह अत्तु ने बर्नपुर स्टेशन पर कई महत्वपूर्ण एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर मई महीने में आवेदन पत्र भेजा था. उसके रिमाइंडर के लिए बुधवार को डीआरएम आद्रा मंडल को पुन: ई मेल भेजा गया. श्री अत्तु ने कहा कि बर्नपुर के निवासियों की ओर से बर्नपुर स्टेशन पर आद्रा डिवीजन, दक्षिण पूर्व रेलवे के एक्सप्रेस और अन्य ट्रेनों के ठहराव सहित ट्रेन सेवाओं को फिर से शुरू करने का आग्रह करते हैं. वैश्विक महामारी के दौरान इन ट्रेनों की परिसेवा को बंद कर दिया गया था. दक्षिण बिहार एक्सप्रेस की सेवा के निलंबन से विशेष रूप से बर्नपुर निवासियों को काफी असुविधा झेलनी पड़ रही है. यह एक्सप्रेस ट्रेन पांच महत्वपूर्ण राज्यों – बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, बंगाल और ओडिशा को जोड़ती है. उन्हें अब ट्रेन पकड़ने के लिए आसनसोल स्टेशन जाना पड़ता है. आसनसोल स्टेशन से ट्रेन पकड़ने के लिए रात को ही स्टेशन पहुंच जाना पड़ता है. भोर में ट्रेन वहां से खुलती है. जिससे उन्हें अनावश्यक कठिनाई का सामना करना पड़ता है. कुछ यात्रियों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के लिए मेडिकल चेक-अप के लिए चेन्नई, बेंगलुरु जैसे शहरों में चिकित्सा के लिए जाना पड़ता है. बर्नपुर में ट्रेन के रुकने से मरीजों को चेन्नई एक्सप्रेस पकड़़ने में सुविधा होती थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version