Loading election data...

स्वाधीनता आंदोलन के चंदे के रूप में मंत्री से मांगे पांच करोड़

मांग को लेकर राजनीति गरमा गयी है, क्योंकि अभी पहले चरण का चुनाव खत्म हुआ है

By Prabhat Khabar News Desk | April 24, 2024 10:59 PM

कोलकाता. कामतापुर आंदोलन के नाम पर राज्य के मंत्री उदयन गुहा से पांच करोड़ रुपये चंदा मांगने का मामला सामने आया है. इस मांग को लेकर राजनीति गरमा गयी है, क्योंकि अभी पहले चरण का चुनाव खत्म हुआ है. उत्तर बंगाल की तीन सीटों के लिए चुनाव खत्म होने के बाद नेता थोड़ी राहत की सांस ले ही रहे थे कि चंदे की चिट्ठी ने हड़कंप मचा दिया. कूचबिहार जिले के दिनहाटा से लगातार पांच बार के विधायक व उत्तर बंग विकास मंत्री उदयन गुहा को संबोधित करते हुए चिट्ठी में कामतापुर लिबरेशन आर्मी की ओर से लिखा गया है कि उनकी आजादी की लड़ाई के लिए पांच करोड़ रुपये चंदा दें. पत्र वाट्सएप के मार्फत आया है. इसका खुलासा करते हुए उदयन गुहा ने सोशल मीडिया पर चिट्ठी को पोस्ट किया है. पत्र में कहा गया है कि कामतापुर पीपुल्स एसोसिएशन साल 1993 से अलग राज्य के गठन के लिए आजादी की लड़ाई लड़ रहा है. इस आंदोलन के आर्थिक सहयोग में आप 10 दिनों के अंदर पांच करोड़ रुपये दें. वहीं, मंत्री को पत्र मिलने की घटना को हल्के में लेते हुए कूचबिहार के पुलिस अधीक्षक दीप्तिमान भट्टाचार्य ने इसे ज्यादा तवज्जो नहीं देने की अपील की है. उनके मुताबिक इस नाम का कोई भी संगठन अस्तित्व में नहीं है. यह सब वसूली का एक धंधा है. इस तरह के आरोप में पुलिस पहले भी दो लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version