मानिकतला में लोकतंत्र की हत्या की गयी ­: कल्याण चौबे

मानिकतला विधानसभा सीट के उपचुनाव में पराजित होने वाले भाजपा उम्मीदवार कल्याण चौबे ने तृणमूल पर निशाना साधा है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 13, 2024 10:53 PM

कोलकाता. मानिकतला विधानसभा सीट के उपचुनाव में पराजित होने वाले भाजपा उम्मीदवार कल्याण चौबे ने तृणमूल पर निशाना साधा है. इस सीट से साधन पांडे की पत्नी सुप्ति पांडे जीती हैं. नतीजों के एलान के बाद कल्याण चौबे ने कहा कि मानिकतला में कोल्ड ब्लडेड मर्डर हुआ है. मतदान के दिन से ही कल्याण चौबे धांधली व बोगस मतदान का आरोप लगाते आ रहे हैं. नतीजों के एलान के बाद भी वह वही आरोप लगाये. कल्याण के मुताबिक मानिकतला के एक बूथ पर 679 वोट में से महज तीन वोट ही भाजपा को मिला है. इसका मतलब 95 फीसदी वोटों की लूट हुई है. उन्होंने कहा कि इससे लोकतंत्र अपमानित होता है. कल्याण के आरोप पर तृणमूल कांग्रेस के नेता कुणाल घोष ने कहा कि हारने के बाद वह मीडिया के सामने नाटक कर रहे हैं. सच्चाई यह है कि जनता नहीं चाहती है और वह हार गये. उन्होंने हार की हैट्रिक पूरी की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version