बिजली-पानी सप्लाई बंद करने के खिलाफ प्रदर्शन
दुर्गापुर शहर के माया बाजार इलाके में शुक्रवार डीवीसी प्रबंधन पर बस्ती वासियों का बिजली पानी सप्लाई बंद करने के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया
दुर्गापुर. दुर्गापुर शहर के माया बाजार इलाके में शुक्रवार डीवीसी प्रबंधन पर बस्ती वासियों का बिजली पानी सप्लाई बंद करने के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया. इस दौरान उत्तेजित जनता सड़क पर टायर जलाकर करीब तीन घंटे तक माया बाजार रोड जाम कर दिया, जिससे इलाके में आवागमन बाधित हो गयी. खबर पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची एवं आंदोलन कर रहे लोगों को शांत कराया. आंदोलन कर रही कमेटी के चुमकी अंकुर सहित कई लोगों ने कहा कि डीवीसी भीषण गर्मी में झुग्गी वासियों पर अत्याचार शुरू कर दिया है. प्रबंधन गर्मी में बिजली-पानी बंद कर दिया है. पिछले दो दिनों से पानी और बिजली की आपूर्ति न करने से भीषण गर्मी में बस्ती का एक बच्चा, एक बुजुर्ग महिला समेत दो लोग बीमार हो गयी है. जबकि कमेटी की ओर से प्रबंधन को बस्ती में बिजली पानी नियमित सप्लाई करने का आवेदन किया गया था. आवेदन के बाद भी प्रबंध बस्ती वासियों का बिजली पानी की सप्लाई बंद कर दिया है. जब तक बस्तियों में बिजली पानी सप्लाई न की जायेगी, तब तक आंदोलन जारी रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है