छेड़खानी के आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग पर प्रदर्शन
आरोपी युवक के खिलाफ कोई कारवाई नहीं होने से भड़के एएनएम कर्मियों ने केशपुर स्थित बीएमओएच कार्यालय में विरोध प्रदर्शन कर दिया और आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की.
खड़गपुर. पश्चिम मेदिनीपुर जिले के केशपुर के दादपुर स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के दौरान एक शराबी युवक ने एक महिला स्वास्थ्यकर्मी के साथ छेड़छाड़ की थी. आरोपी युवक के खिलाफ कोई कारवाई नहीं होने से भड़के एएनएम कर्मियों ने केशपुर स्थित बीएमओएच कार्यालय में विरोध प्रदर्शन कर दिया और आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की. स्वास्थ्य विभाग द्वारा आरोपी पर कार्रवाई के आश्वासन के बाद प्रदर्शन समाप्त हुआ. जानकारी के अनुसार, 11 जून को नशे में धुत एक व्यक्ति इलाज कराने स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा था. इस दौरान उसने एक महिला स्वास्थ्य कर्मी से छेड़छाड़ की थी. पीड़िता ने इस बारे में शिकायत भी की थी,लेकिन स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोई कानूनी कारवाई नहीं की गयी, जिससे भड़के एएनएम कर्मियों ने प्रदर्शन कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है