सीटू ने थाने में दिया ज्ञापन
संवाददाता, हावड़ा
आरजी कर की घटना के खिलाफ सीटू दक्षिण पूर्व हावड़ा लोकल कमेटी द्वारा शिवपुर थाना का घेराव किया गया. साथ ही आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग पर ज्ञापन सौंपा. आलोका मोड़ से जुलूस निकाल कर सभी शिवपुर थाने पहुंचे थे. जहां पथसभा आयोजित की गयी. सीटू नेता शैलेंद्र कुमार राय, प्रणव चटर्जी, पूर्व पार्षद मो. नसीरूद्दीन, हराधन भट्टाचार्य और पूर्व विधायक केके राय ने सभा को संबोधित किया. मौके पर श्री राय कहा कि अस्पताल में काम करने वाले डॉक्टर हो या रोगी, कोई सुरक्षित नहीं है. उन्होनें कहा कि पुलिस तृणमूल की गुलाम बन गयी है.
घटना की जांच जल्द पूरी कर आरोपियों को कड़ी सजा दी जाय. लोकल कमेटी के संयोजक प्रणव चटर्जी ने घटना की सही जांच कर दोषियों को कठोर दंड देने की मांग की. पूर्व विधायक केके राय ने थाने में ज्ञापन सौंपा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है