हुगली – जूनियर महिला डॉक्टर की हत्या के खिलाफ जिला अस्पताल में प्रदर्शन
आरजी कर अस्पताल में जूनियर महिला डॉक्टर की हत्या करने की घटना के खिलाफ जिले के चुंचुड़ा इमामबाड़ा अस्पताल में डॉक्टर और नर्सों ने काली पट्टी पहन कर सेवाएं जारी रखीं.
डॉक्टर व नर्सों ने काली पट्टी पहन कर अपनी सेवाएं जारी रखीं
प्रतिनिधि, हुगली
. आरजी कर अस्पताल में जूनियर महिला डॉक्टर की हत्या करने की घटना के खिलाफ जिले के चुंचुड़ा इमामबाड़ा अस्पताल में डॉक्टर और नर्सों ने काली पट्टी पहन कर सेवाएं जारी रखीं. उन्होंने कहा कि अगर यही स्थिति रही, तो केवल आपातकालीन सेवाएं चालू रखते हुए बाकी सब सेवा बंद कर दी जायेगी.
अस्पताल के जूनियर डॉक्टरों का कहना है कि अगर कोलकाता के मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में ऐसी स्थिति है, तो जिलों के अस्पतालों की क्या स्थिति है, इसका अंदाजा लगाया जा सकता है. यहां सुरक्षा की भारी कमी है. आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व छात्र डॉ राहुल कर्मकार ने कहा कि यह घटना किसी भी तरह से स्वीकार्य नहीं है. इस घटना की पूरी जांच होनी चाहिए.
जूनियर चिकित्सक दीपन्विता दास ने कहा : एक महिला होने के नाते, हम दहशत में हैं. आरजी कर अस्पताल में जो हुआ, वह शर्मसार करनेवाली घटना है. अगर इतने बड़े अस्पताल में यह घटना हो सकती है, तो जिला और ग्रामीण अस्पतालों की क्या स्थिति हो सकती है, इसका अंदाजा लगाया जा सकता है. यहां सुरक्षा जैसी कोई चीज नहीं है. हम विभिन्न जिलों से पढ़ने के लिए आते हैं. घर, हॉस्टल, अस्पताल और वार्ड में रहते हैं.
अगर वहां हमारी सुरक्षा नहीं है, तो इससे बड़ा सवाल और क्या हो सकता है? महिला स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा सुनिश्चित करनी होगी. रात में हमें काम करना ही पड़ता है, लेकिन इस माहौल को बदलना होगा. शनिवार के जिले के अस्पतालों में काली पट्टी पहनकर डॉक्टरों ने विरोध किया. डॉक्टर सायन घोष ने कहा : जो दोषी हैं, उन्हें कड़ी सजा होनी चाहिए. अगर ऐसा नहीं हुआ, तो आनेवाले दिनों में विरोध जारी रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है