WB Assembly : भाजपा विधायक बैठे धरने पर, महिला सुरक्षा पर सदन में बात करने की रखी मांग, मचा हंगामा

WB Assembly : बीजेपी ने महिलाओं के खिलाफ हिंसा के आरोपों पर विधानसभा में चर्चा की मांग की. लेकिन अंत में ऐसा नहीं होने पर बीजेपी विधानसभा के बाहर विरोध प्रदर्शन किया.

By Shinki Singh | July 24, 2024 6:47 PM

WB Assembly : पश्चिम बंगाल विधानसभा में बीजेपी का संसदीय दल राज्य की कानून व्यवस्था को लेकर चिंतित है. बीजेपी ने बुधवार को बंगाल में महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों के आरोपों पर विधानसभा में चर्चा की मांग की. उन्होंने मांग रखी कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इस पर चर्चा करें. लेकिन मुख्यमंत्री उस दिन विधानसभा में नहीं थी ऐसे में इस विषय पर राज्य मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने जवाब दिया. हालांकि चंद्रिमा भट्टाचार्य के जवाब से संतुष्ट नहीं होने पर बीजेपी विधायक वॉकआउट कर गये. इसके बाद वे विधानसभा के हॉल में ही वे धरना देने लगे.

भाजपा ने महिलाओं पर अत्याचार के आरोपों पर चर्चा की रखी मांग

बीजेपी संसदीय दल की ओर से स्पीकर बिमान बनर्जी से अपील कर महिलाओं पर अत्याचार के आरोपों पर चर्चा की मांग की गई. भाजपा के संसदीय दल की ओर से अग्निमित्रा पाल ने प्रस्ताव पढ़ा. इसके बाद नेता प्रतिपक्ष नेता शुभेंदु अधिकारी ने अनुरोध किया कि राज्य सरकार को कानून-व्यवस्था जैसे महत्वपूर्ण मुद्दे को संवेदनशीलता के साथ देखना चाहिए. इसलिए, मुख्यमंत्री की अनुपस्थिति में किसी और को गृह विभाग के इस मुद्दे पर चर्चा करनी चाहिए.

Dhono Dhanyo Auditorium : आनेवाली थी ममता बनर्जी, अचानक गिर गया होर्डिंग समेत गेट, बड़ा हादसा टला

शुभेंदु अधिकारी ने टीएमसी विधायक पर हमला करने का लगाया आरोप

विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने बुधवार को आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस के विधायक तपन चटर्जी ने विधानसभा परिसर में उनके साथ गाली-गलौज की और उन पर हमला करने की कोशिश की.विधानसभा परिसर में हुई कथित घटना के संबंध में अधिकारी ने विधानसभाध्यक्ष बिमान बंद्योपाध्याय को एक पत्र लिखकर चटर्जी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.नंदीग्राम से भारतीय जनता पार्टी के विधायक शुभेंदु अधिकारी ने पत्र में बंद्योपाध्याय को इस घटना के लिए एक तरह से जिम्मेदार ठहराया, क्योंकि विधानसभाध्यक्ष ने विधानसभा परिसर के अंदर विधायकों के निजी अंगरक्षकों के प्रवेश पर रोक लगा दी थी.

ईडी ने संदेशखाली के बादशाह शाहजहां शेख के भाई सिराज समेत तीन को भेजा नोटिस

Next Article

Exit mobile version