पश्चिम बंग बाउरी समाज शिक्षा समिति का प्रदर्शन

डोबराना ग्राम पंचायत तथा धसना, विजयनगर में पानी की समस्या को दूर करने की व्यवस्था करनी होगी.

By Prabhat Khabar News Desk | July 6, 2024 1:11 AM

जामुड़िया. पश्चिम बंग बाउरी समाज शिक्षा समिति के बैनर तले शुक्रवार को 12 सूत्री मांग को लेकर बहादुरपुर स्थित जामुड़िया बीडीओ कार्यालय के सामने जोरदार प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शनकारियों ने अपनी मांगों का ज्ञापन जामुड़िया बीडीओ को सौंपा. इस दौरान समिति के जिला अध्यक्ष निताई बाउरी ने कहा कि स्थानीय बेरोजगार लोगों को कारखानों में काम देने की उनकी मांग है. इसके अलावा प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए एक विशेष दल का गठन किया जाना चाहिए ,जो प्रदूषण संबंधित लोगों की समस्याओं को सुने और निदान करे. डोबराना ग्राम पंचायत तथा धसना, विजयनगर में पानी की समस्या को दूर करने की व्यवस्था करनी होगी. जामुड़िया की लाइफलाइन कहे जाने वाली सिंघारन नदी को दूषित करने वाले तथा नील वन जंगल को खत्म करने वाले कारखानों के खिलाफ कार्रवाई करनी होगी. इसके अलावा जिन गरीब लोगों के पट्टों का अधिग्रण किया गया है उन्हें मुक्त करना होगा. सीएसआर योजना के तहत आने वाले फंड का सटीक खर्च पंचायत तथा ब्लॉक को करना होगा. गरीब लोगों को घर की व्यवस्था करनी होगी. स्थानीय कोलियरी में कोयला उत्पादन तथा निष्पादन में स्थानीय बेरोजगार युवकों को काम देना होगा. उन्होंने कहा कि सभी मांगों को लेकर बीडीओ के साथ गंभीर वार्ता हुई तथा उन्हें मांगों का ज्ञापन सौंपा गया. जल्द से जल्द मांगो को पूरा नहीं किया गया तो आगामी दिन और वृहद आंदोलन किया जायेगा. इस दौरान संगठन के जिला सचिव लक्खीकांत बाउरी, समिति के जामुड़िया के संयोजक आकाश बाउरी, महिला अध्यक्ष ललिता बाउरी सहित काफी संख्या में बाउरी समाज के लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version