फ्लाइट में घंटों विलंब से नाराज यात्रियों का प्रदर्शन

डिस्प्ले बोर्ड पर बार-बार बदल रहा था विमान की रवानगी का समय

By Prabhat Khabar News Desk | April 28, 2024 11:16 PM

डिस्प्ले बोर्ड पर बार-बार बदल रहा था विमान की रवानगी का समय

कोलकाता.

नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर दिल्ली की फ्लाइट के उड़ान भरने के समय में घंटों विलंब होने से नाराज यात्रियों ने विरोध प्रदर्शन किया. जानकारी के मुताबिक, स्पाइसजेट की फ्लाइट एसजी 8373 शनिवार सुबह 6.35 बजे दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाली थी. यात्री नियमों का पालन कर निर्धारित समय से पहले ही सिक्युरिटी जांच पूरी कर बोर्डिंग का इंतजार कर रहे थे. गेट नंबर 105 पर सभी थे. तभी एयरपोर्ट के डिस्प्ले बोर्ड पर इस विमान के करीब तीन घंटे लेट से उड़ान भरने की जानकारी दी गयी. तीन घंटे बीतने के बाद फिर दिखाया गया कि और तीन घंटे बाद विमान उड़ान भरेगा. 182 यात्रियों को उस फ्लाइट से जाना था. डिस्प्ले बोर्ड पर बार-बार फ्लाइट के डिपार्चर टाइम बदले जाने से नाराज यात्रियों ने विरोध प्रदर्शन किया.

खबर पाकर एयरपोर्ट पर मौजूद सीआइएसएफ अधिकारियों ने यात्रियों को समझा कर मामला शांत किया. लगभग छह घंटे बाद यह विमान दिल्ली के लिए कोलकाता एयरपोर्ट से रवाना हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version