मालवाहक वाहनों पर रोक के लिए लोगों का प्रदर्शन

कमेटी के सचिव ध्रुव ज्योति मुखर्जी ने कहा की पिछले कुछ समय से मालवाहक वाहनों के ओवरलोड से स्थानीय लोग परेशानी और संकट में दिन गुजार रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | June 3, 2024 12:15 AM

दुर्गापुर. दुर्गापुर गांधी मोड़ संलग्न ट्रैफिक गार्ड कार्यालय के समीप रविवार को भूमि रक्षा कमेटी (पश्चिम बर्दवान जिला कमेटी) की ओर से जनबहुल इलाके से गुजरने वाले मालवाहक बड़े वाहनों पर रोक लगाने सहित विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन किया गया. मांगों का ज्ञापन ट्रैफिक अधिकारी को सौंपा गया. इस दौरान कमेटी के सदस्यों के अलावा इलाके के कई विशिष्ट लोग मौजूद थे. कमेटी के सचिव ध्रुव ज्योति मुखर्जी ने कहा की पिछले कुछ समय से मालवाहक वाहनों के ओवरलोड से स्थानीय लोग परेशानी और संकट में दिन गुजार रहे हैं. दुर्गापुर नगर निगम के अधीन 35 नंबर वार्ड अंतर्गत गोपालमाठ इलाके में सुबह से लेकर रात तक ओवरलोड भारी मालवाहक वाहनों, जैसे डंपर, ट्रक, बड़ी कारों का आवागमन होता रहता है. छोटी सड़क और सड़क के दोनों किनारों पर बस्ती व घर हैं. हर दिन सड़क से विद्यार्थियों, छोटे बच्चों व अन्य का आनाजाना रहता है. बड़े वाहनों के कारण भीड़-भाड़ वाले बाजार में हर दिन दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. स्थानीय निवासियों और पैदल चलने वालों का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. इसके पहले भी बड़े वाहन की चपेट में आने से एक बच्चे की मौत हो गयी थी. शिकायत करने के बावजूद भी प्रशासन की ओर से कोई कदम नहीं उठाया गया है. प्रशासन को उक्त सड़क से बाजार तक सुबह छह बजे से रात 11 बजे तक सभी भारी मालवाही वाहनों पर तत्काल रोक लगानी होगी . वहीं उनकी दूसरी मांग है कि कम से कम दो ट्रैफिक सिविक वॉलेंटियर्स की गांव के बाजार में तैनाती करनी होगी ताकि इलाके का यातायात नियंत्रण में रहे और निर्धारित समय से पहले भारी वाहन बाजार से पार न हो सके. उन्होंने आरोप लगाया कि शहर के अन्य इलाकों के लोगो की तुलना में इन इलाकों में रहने वाले लोगो को सुविधाएं नही मिल रही हैं. यह गांव बार-बार सभी सुविधाओं से क्यों वंचित रहेगा? जबकि इस शहर के निर्माण के लिए सबसे ज्यादा योगदान गोपालमाठ गांव के लोगों ने दिया है. प्रशासन को यह सभी मांगों को पूरा करना होगा. यदि उपरोक्त मांगों को पूरा नहीं किया गया तो कमेटी की ओर से जोरदार आंदोलन शुरू किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version