फैक्टरी की पाइप लाइन बिछाने का काम रोक किया प्रदर्शन

नौकरी की मांग पर भू-दाता परिवार के सदस्यों ने पाइपलाइन बिछाने का काम रोक कर विरोध प्रदर्शन किया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 21, 2024 12:28 AM

जामुड़िया. जामुड़िया थाने के चुरुलिया चौकी क्षेत्र के बारुल गांव के लोगों को उनकी जमीन का उपयोग करनेवाली एक निजी फैक्टरी की ओर से आश्वासन दिया गया था कि पानी की पाइपलाइन ले जाने की अनुमति के बदले उन्हें नौकरी मिलेगी, लेकिन उन्हें अब तक नौकरी नहीं दी गयी है. फैक्टरी की ओर से इलाके में पानी पहुंचाने के लिए पाइपलाइन बिछाने का काम रोक कर प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि 14 लोगों को निजी फैक्टरी में रोजगार दिया गया था, पर बाकी लोगों को काम नहीं दिया गया, जबकि प्रदर्शनकारियों के मुताबिक फैक्टरी के अधिकारियों ने उनमें से 33 लोगों को काम देने का वादा किया था. नौकरी की मांग पर भू-दाता परिवार के सदस्यों ने पाइपलाइन बिछाने का काम रोक कर विरोध प्रदर्शन किया. वादा किया गया था कि पानी की पाइपलाइन ले जाने के लिए उन्हें रोजगार दिया जायेगा. लेकिन उस वादे के मुताबिक रोजगार नहीं दिया गया. इसलिए बारुल गांव के लोगों ने पाइपलाइन बिछाने का काम रोक कर प्रतिवाद जताया. प्रदर्शन की सूचना पाकर चुरुलिया चौकी से पुलिस वहां पहुंची और ग्रामीणों को समझाया, तब प्रदर्शन थमा. हालांकि, ग्रामीण अपनी मांग पर अड़े हुए हैं.उनकी मांग है कि अगर निजी फैक्टरी प्रबंधन इस क्षेत्र से पानी की पाइपलाइन बिछा कर ले जाता है, तो पहले उसे रोजगार देना होगा. आरोप लगाया कि फैक्टरी के अधिकारियों ने वादाखिलाफी की है. सिर्फ 14 लोगों को काम दिया गया है, लेकिन बाकी लोग अब तक रोजगार से वंचित हैं. इसलिए ग्रामीणों ने साफ कर दिया है कि उनकी मांगें पूरी होने के बाद ही वे पाइपलाइन बिछाने का काम करने देंगे. हालांकि निजी फैक्टरी के अधिकारी इस पर कुछ भी कहने से बच रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version