19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकाता में अब तक डेंगू व मलेरिया काबू में : मेयर

मेयर फिरहाद हकीम ने शनिवार को निगम में संवाददाताओं को बताया कि, महानगर में डेंगू फिलहाल नियंत्रित है.

महानगर में 14 जुलाई तक डेंगू के 220 व मलेरिया के 146 मामले

संवाददाता, कोलकाता

मॉनसून के दस्तक के साथ ही महानगर पर डेंगू का खतरा मंडराने लगा है. इस मच्छर जनित बीमारी के मामले भी सामने आने लगे हैं. पर कोलकाता में डेंगू अभी खतरनाक स्थिति में नहीं पहुंचा है. मेयर फिरहाद हकीम ने शनिवार को निगम में संवाददाताओं को बताया कि, महानगर में डेंगू फिलहाल नियंत्रित है.

उन्होंने बताया कि कोलकाता में डेंगू व मलेरिया दोनों कंट्रोल में हैं और संतोषजनक स्थिति में हैं. बताया कि पिछले साल की तुलना में इस साल 14 जुलाई तक कोलकाता में डेंगू के 220 और मलेरिया से 146 लोग संक्रमित हो चुके हैं. उन्होंने बताया कि पिछले साल की तुलना में इस साल 14 जुलाई तक डेंगू के 34 फीसदी और मलेरिया के मामले में 57 फीसदी की गिरावट है.

मेयर ने बताया कि, कोलकाता में अभी ठीक तरह से बारिश नहीं हो रही है. इस वजह से डेंगू नियंत्रित दिख रही है. पर ज्यादा बारिश होने के साथ ही डेंगू व मलेरिया के मामलों में भी बढ़ोतरी हो सकती है, इसलिए हमें सतर्क रहना चाहिए. मेयर ने कहा कि डेंगू के संबंध में लोगों को जागरूक किया जा रहा है. स्वास्थ्यकर्मियों को घर-घर भेजा जा रहा है, ताकि डेंगू-मलेरिया, दोनों नियंत्रित रहें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें