घाटाल : कई गांवों से बारिश का पानी हटते ही फैला डेंगू , सात लोग पीड़ित

पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत घाटाल ब्लाॅक के सुल्तानपुर ग्राम पंचायत के अधीन कई गांव में बारिश का जमा पानी हटते ही इलाके में डेंगू ने पांव पसार लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 12, 2024 1:23 AM

प्रतिनिधि, खड़गपुर

. पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत घाटाल ब्लाॅक के सुल्तानपुर ग्राम पंचायत के अधीन कई गांव में बारिश का जमा पानी हटते ही इलाके में डेंगू ने पांव पसार लिया. इलाके में सात लोग डेंगू से पीड़ित पाये गये, जबकि कई लोग बुखार से पीड़ित हैं. इलाके में स्वास्थ्य विभाग की ओर से मेडिकल टीम भेजी गयी है. मेडिकल कैंप लगाये गये हैं, जहां पीड़ितों का उपचार किया जा रहा है. साथ ही डेंगू को काबू में करने के लिए जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है. मालूम हो कि कुछ दिनों पहले इलाके में हुई लगातार तेज बारिश के कारण शीलावती और झूमी नदी उफान पर थीं.

नदियों का पानी कई इलाकों में प्रवेश कर गया था. कई इलाके पानी की चपेट में होने और जल जमाव से इलाके में बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो गये थे. धीरे-धीरे इलाके में हालात सामान्य होने के साथ-साथ जमा पानी हटा. पानी के हटते ही इलाके में डेंगू का प्रकोप बढ़ गया. सात लोगों को डेंगू से पीड़ित पाया गया. कई लोग बुखार से पीड़ित भी पाये गये. मामले की जानकारी मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की ओर से इलाके में मेडिकल टीम भेजी गयी. इलाके में मेडिकल कैंप लगाया गया. पीड़ितों का उपचार किया जा रहा है. दवा देने के साथ-साथ डेंगू से बचाव के लिए जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है. घाटाल महकमा शासक सुमन विश्वास का कहना है कि हालात काबू में हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version