आसनसोल थोक मंडी से कोर्टमोड़ आते ही सब्जियों की कीमत हो जा रही दोगुनी से अधिक

आसनसोल के थोक बाजार से कोर्टमोड़ बाजार में सब्जियां आते-आते उनकी कीमत डेढ़ से दो गुना तक बढ़ जाती हैं. आसनसोल थोक बाजार से आसनसोल सब्जी बाजार में ही सब्जी की कीमत प्रति किलो पर 20 से 40 रुपये का अंतर देखने को मिला. बुधवार को आसनसोल सदर के महकमा शासक विश्वजीत भट्टाचार्य ने आसनसोल थोक व खुदरा सब्जी बाजार और कोर्टमोड़ सब्जी बाजार में जाकर पूरी जांच की.

By Prabhat Khabar News Desk | July 10, 2024 9:42 PM

आसनसोल.

आसनसोल के थोक बाजार से कोर्टमोड़ बाजार में सब्जियां आते-आते उनकी कीमत डेढ़ से दो गुना तक बढ़ जाती हैं. आसनसोल थोक बाजार से आसनसोल सब्जी बाजार में ही सब्जी की कीमत प्रति किलो पर 20 से 40 रुपये का अंतर देखने को मिला. बुधवार को आसनसोल सदर के महकमा शासक विश्वजीत भट्टाचार्य ने आसनसोल थोक व खुदरा सब्जी बाजार और कोर्टमोड़ सब्जी बाजार में जाकर पूरी जांच की. इस दौरान थोक बाजार में सब्जियों की कीमत लेकर खुदरा बाजार में जाकर उसकी कीमत की जांच की गयी. श्री भट्टाचार्य ने बताया कि आसनसोल खुदरा बाजार में ही सब्जियों की कीमत थोक बाजार से प्रति किलो पर 20 से 40 रुपये अधिक हो जा रही हैं. कोर्टमोड़ बाजार में तो कीमत डेढ़ से दो गुना अधिक पहुंच जा रही है. इसे लेकर बाजार कमेटी के सदस्यों से बात की गयी और उन्हें कहा गया कि थोक बाजार से खुदरा बाजार की कीमत में एक तालमेल बनाकर कार्य करें. थोक व्यापारियों से भी कहा गया कि यदि उन्हें लग रहा है कि थोक बाजार में ही काफी ऊंची कीमत पर सामान आ रहा है, जिसे कम किया जा सकता है तो वे बताएं कि इसके लिए प्रशासन की ओर से क्या मदद की जा सकती है. प्रशासन उस विषय में भी बात करेगी. इस महंगाई से आम जनता त्रस्त है, उसे हर संभव राहत दिलाने के तहत यह अभियान शुरू किया गया है. इस दौरान पांच इलेक्ट्रॉनिक वजन मशीन भी जब्त किया गया. महकमा शासक के साथ इस टीम में लीगल मेट्रोलॉजी विभाग के सहायक निदेशक, एग्री मार्केटिंग विभाग के सहायक निदेशक, एडीपीसी के प्रवर्तन विभाग के निरीक्षक मौजूद थे. इस अभियान से थोक व खुदरा व्यापारियों में खलबली मची हुई है. गौरतलब है सब्जियों की आसमान छूती कीमत को नियंत्रित करने को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश के बाद अधिकारी सक्रिय हो गये हैं. थोक बाजार और खुदरा बाजार के बीच अधिक कीमत को पाटकर एक निर्दिष्ट मुनाफे के साथ ग्राहकों को सामान मुहैया कराने को लेकर बाजारों की जांच का सिलसिला शुरू हुआ है. सभी अधिकारी अपने-अपने इलाके के सब्जी बाजारों में जाकर जांच करने में जुट गये हैं. इसी कड़ी में बुधवार को आसनसोल थोक व खुदरा सब्जी बाजार और कोर्टमोड़ बाजार का महकमा शासक ने दौरा किया. थोक बाजार से सभी सामानों की कीमत ली गयी और उसे खुदरा बाजार से मिलाकर देखा गया कि थोक बाजार से खुदरा बाजार में सब्जी की कीमत में कितनी बढ़ोतरी होती है. ग्राहकों से भी बात की गयी. महकमा शासक ने कहा कि यह दौरा सभी बाजारों में नियमित चलता रहेगा. जरूरत के आधार पर कार्रवाई भी होगी.

इलेक्ट्रॉनिक वजन मशीन का फिट सर्टिफिकेट करना होगा डिस्प्ले

महकमा शासक ने बताया कि वर्तमान समय मे तराजू बटखरे का उपयोग काफी कम हो गया है. अब अधिकांश दुकानों में इलेक्ट्रॉनिक वजन मशीन का उपयोग होता है. इस इलेक्ट्रॉनिक वजन मशीन की हर साल स्थानीय लीगल मेट्रोलॉजी कार्यालय में जाकर जांच करानी पड़ती है. यह मशीन सही है, इसका एक सर्टिफिकेट मिलता है. जिसकी समय सीमा एक साल की होती है. समय समाप्त होने पर पुनः लीगल मेट्रोलॉजी कार्यालय में जाकर सर्टिफिकेट लेना पड़ता है. जिसके लिए सामान्य शुल्क भी लगता है. यह सर्टिफिकेट डिस्प्ले करना होगा ताकि ग्राहक उस सर्टिफिकेट को देख सकें और निश्चिंत हो कि उन्हें सही वजन का सामान मिल रहा है. ऐसा नहीं करने पर जांच में पकड़े गये तो मशीन जब्त होती है और जुर्माना देना होता है. बुधवार को बाजार में जांच के दौरान पांच इलेक्ट्रॉनिक वजन मशीन जब्त किये गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version