10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निगम के दो अधिकारियों के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश

कोलकाता नगर निगम द्वारा संचालित स्कूलों के छात्रों के लिए रेनकोट की खरीद में वित्तीय भ्रष्टाचार के आरोप में मेयर फिरहाद हकीम ने निगम के दो अधिकारियों के खिलाफ विभागीय जांच का आदेश दिया है.

कोलकाता. कोलकाता नगर निगम द्वारा संचालित स्कूलों के छात्रों के लिए रेनकोट की खरीद में वित्तीय भ्रष्टाचार के आरोप में मेयर फिरहाद हकीम ने निगम के दो अधिकारियों के खिलाफ विभागीय जांच का आदेश दिया है. माॅनसून कांड के मामले में पहले सात सदस्यीय सूचना जांच कमेटी का गठन किया गया था. समिति ने हाल ही में अपनी रिपोर्ट सौंपी है. मंगलवार को मेयर ने कहा, ””कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर मैंने दोनों अधिकारियों के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिया है. इस संबंध में मेयर ने कहा कि तृणणूल बोर्ड भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं करेगा. जो लोग सोचते हैं कि वे भ्रष्टाचार करके बच जायेंगे, तो वे गलत सोच रहे हैं. भ्रष्टाचार में लिप्त सरकारी अधिकारियों के खिलाफ निगम सख्त कार्रवाई करेगा. ज्ञात हो कि 2018 में निगम द्वारा संचालित स्कूलों के छात्रों के लिए 7,38,3000 रुपये की लागत से 2,240 रेनकोट खरीदे गये थे, पर खरीद की प्रक्रिया पर वित्त विभाग ने आपत्ति जतायी थी कि शिक्षा विभाग अनियमित तरीके से खरीदारी की है. निगम सूत्रों के मुताबिक, रेनकोट खरीद के लिए टेंडर प्रक्रिया में ””””छूट”””” की मांग को लेकर मेयर के पास फाइल भेजी गयी थी. लेकिन मेयर ने फाइल पर ””नो”” लिख दिया था. आरोप है कि मेयर की रोक को नजरंदाज करते हुए निगम के शिक्षा विभाग ने बिना टेंडर के 73 लाख 83 हजार टका में 2040 रेनकोट खरीद लिये. उसे निगम के आंतरिक ऑडिट में पहले ही अवैध माना जा चुका है. निगम सूत्रों के मुताबिक इस मामले की जांच के लिए गठित कमेटी ने रिपोर्ट में कहा है कि माॅनसून खरीद में बड़ी गड़बड़ी हुई है. ऐसे में इस रिपोर्ट को देखने के बाद मेयर ने शिक्षा विभाग के दो और अधिकारियों के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें