25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरजी कर अस्पताल में पुलिस बल की तैनाती

आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में एक महिला जूनियर डॉक्टर की हत्या की घटना को लेकर अस्पताल परिसर में तनाव है.

कोलकाता. आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में एक महिला जूनियर डॉक्टर की हत्या की घटना को लेकर अस्पताल परिसर में तनाव है. इस बाबत सुरक्षा के लिए वहां पुलिस बल की तैनाती की गयी है. अस्पताल परिसर में मरीजों के परिजनों को भी कोई परेशानी न हो और वहां के हालात नहीं बिगड़ें, इस बाबत कोलकाता पुलिस के अधिकारी पूरी स्थिति पर नजर रख रहे हैं. घटना को लेकर पानीहाटी से तृणमूल कांग्रेस के विधायक निर्मल घोष भी अस्पताल पहुंचे. उन्होंने कहा कि पुलिस घटना की सटीक जांच में जुटी है. मृतका उन्हीं के विधानसभा क्षेत्र की निवासी थीं. जूनियर महिला डॉक्टर की मृत्यु की सूचना मिलते ही वह अस्पताल पहुंचे. युवती की हत्या की जांच को लेकर पुलिस अपना काम कर रही है. जांच कमेटी में कौन-कौन इस मामले की जांच के लिए छात्रों की मांग पर 11 सदस्यीय कमेटी गठित की गयी है. कमेटी में कॉलेज के डीन ऑफ स्टूडेंट्स अफेयर्स डाॅ बुलबुल मुखोपाध्याय, रेडियोथैरेपी विभागाध्यक्ष प्रो डॉ पार्थ दासगुप्ता, मेडिसिन विभागाध्यक्ष प्रो डॉ रामतनु बनर्जी, एनाटमी विभागाध्यक्ष डॉ अनुभा साहा, मनोचिकित्सा प्रमुख डाॅ पायल तालुकदार सह कमेटी में पीजीटी तृतीय व द्वितीय वर्ष के छात्र भी शामिल हैं. इनमें अनिरुद्ध भट्टाचार्य, डॉ रामा बेरा और डॉ देव कुमार मंडल. पीजीटी द्वितीय वर्ष के डॉ रनित चक्रवर्ती के अलावा दो प्रशिक्षु डाॅ निरंजन बागची और डॉ शरीफ हसन भी शामिल किये गये हैं. इस चेस्ट मेडिसिन विभाग में रात में ड्यूटी पर तैनात सभी चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों से पूछताछ की गयी है. स्वास्थ्य सचिव पहुंचे अस्पताल घटना की सूचना मिलने के बाद शुक्रवार को राज्य के स्वास्थ्य सचिव नारायण स्वरूप निगम अस्पताल पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. इस दौरान स्वास्थ्य सचिव ने अस्पताल के अधिकारियों से सवाल किया कि सेमिनार हॉल के पास सीसीटीवी क्यों नहीं है? इस मामले में उन्होंने आरजी कर के प्रिंसिपल संदीप घोष से भी बात की. उधर, इस घटना के बाद से ही अस्पताल के जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर चले गये हैं. आपातकालीन विभाग पूरी तरह से ठप पड़ गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें